Breaking News

करोड़ों की जमीन में हेरा फेरी कर भ्रष्टाचार को पहुंचाया अपनी चरम सीमा पर देखिए पूरी खबर।

रतलाम

29/Jul/2025,

बताया गया है की गांव परवलिया के पूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी ने जनसुनवाई रतलाम में शिकायत कर आला अफसर को अवगत कराया गया है लेकिन अधिकारियो की मिली भगत से निजी व्यक्ति वीरेंद्र सिंह पिता शम्भू सिंह जाती राजपूत ग्राम परवलिया को लाभ पहुंचाने को लेकर विभिन्न सर्वे नंबर पर नक्शे में हेरा फेरी कर करोड़ों की जमीन को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा दी। जावरा जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी जावरा द्वारा जाँच दल गठित कर जिसमे तहसीलदार संदीप इवने मोजा पटवारी मनीष राठौर जाँच की गई तो त्रुटि पूर्ण पाया गया। शिकायत कर्ता पूर्व सरपंच द्वारा मांग की गई है की पटवारी मनीष राठौर व भू माफिया ने मिलकर फोर लेन पे पास फर्जी वाड़ा कर नामांतरण करवा लिया गया। उसे ख़ारिज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

अब देखना यह होगा की क्या अधिकारी दोषियों पर कार्यवाही कर पाएंगे या फिर करोड़ों की जमीन को हड़प ली जाएगी।

Check Also

नये कलेक्टरोरेट परिसर में डाक विभाग ने शुरू किया आधार केंद्र, जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट रतलाम 2 में  कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक,

🔊 Listen to this रतलाम 24/Jul/2025, आमजन की अहर्निश सेवा में रत डाक विभाग ने …