रतलाम
24/Oct/2025
रतलाम- जिला बदर किया गया बदमाश संदीप पिता बाबूलाल जाट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के अनुसार, कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के बावजूद संदीप जाट रतलाम जिले की सीमा में घूमता पाया गया। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर बदमाश शहर में देखा गया है। सूचना के आधार पर एसडीओपी नीलम बघेल के निर्देशन एवं नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार के नेतृत्व में धामनोद चौकी प्रभारी, आनंद बागवान,एस.आई. शंकर सिंह शक्तावत,एएस आई सीताराम तेनिवार, प्रधान आरक्षक संदीप भदोरिया, आरक्षक तूफान सिंह भूरिया, फकीरचंद सौलंकी, दिनेश पाटीदार, 112 डायल के मनीष खराड़ी ने घेराबंदी कर ग्राम सकरावदा से गिरफ्तार कर लिया। संदीप जाट पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। जिला प्रशासन ने उसे छह माह के लिए जिले से बाहर किया था, बावजूद इसके उसने आदेश की अवहेलना की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Bharat24x7News Online: Latest News