रतलाम
11/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को चोरी एवं लुट से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मे के मार्गदर्शन में ओ.क्षेत्र.जावरा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम के नेतृत्व में थाना औ.क्षेत्र. जावरा की टीम बनाकर चोरी एवं लुट की वारदात में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। दिनांक 10-04-2024 को टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की छः व्यक्ति ग्राम उनखेडी रोड नाले के पास बैठकर भुतेडा टोल से रुपये लुटने की साजिश रच रहे है, जिनके पास हथियार भी है यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा जिसमें दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. रमेश पिता उदाजी कंजर उम्र 48 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा 2. कमलेश पिता रमेश कंजर उम्र 30 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा 3. संजय पिता देवा कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम उकेडिया कंजर डेरा 3. सुभाष पिता रमेश कंजर उम्र 32 साल निवासी उकेडिया कजंर को पकड़ा एवं इनके दो फरार साथी आरोपीगणो का नाम पुछते 1. राजकुमार पिता जगदीश कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा 2. अरुण पिता नागर कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा बताए। आरोपीयो की वैधानिक तलाशी पृथक पृथक लेने पर दो खटके दारचाकु , काले कलर के 4 फेश मास्क, एक किसान टार्च, एक हाकी का डंडा, एक तलवार व एक पेचकश, एक लोहे सरीया आगे से मुडा हुआ, एक सेलोटेप टेप तथा एक 20 फिट रस्सी का टुकडा मिले जिन्हें विधिवत जप्त कर थाना औ.क्षेत्र. जावरा पर अपराध क्रमांक -223 /24 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
1.रमेश पिता उदाजी कंजर उम्र 48 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा
2.कमलेश पिता रमेश कंजर उम्र 30 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा
3.संजय पिता देवा कंजर उम्र 35 साल निवसी ग्राम उकेडिया कंजर डेरा
4.सुभाष पिता रमेश कंजर उम्र 33 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा
फरार आरोपी –
1.राजकुमार पिता जगदीश कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा
2.अरुण पिता नागर कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा
जप्त मश्रुका :-
दो खटके दार चाकु , काले कलर के 4 फेश मास्क , एक किसान टार्च , एक हाकी का डंडा, एक तलवार व एक पेचकश , एक लोहे का सरिया आगे से मुडा हुआ , एक सेलोटेप टेप तथा एक 20 फिट रस्सी का टुकडा
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी औ.क्षेत्र जावरा निरीक्षक मुनेन्द्र गोतम , उ.नि. विजय सिंह बामनिया , उ.नि. राकेश मेहरा, प्रआर.624 लक्ष्मीचंद पटेल, आर. 196 महेन्द्र सिंह , आर. 596 भुपेन्द्र सिंह, आर. 992 अर्जुन चंदेल , आर. 517 दीपराज सिह , आर. 252 मनोहर गायरी , आर. 666 विनोद, आर. 23 रवि कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रतलाम
11/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रिंगनोद थाना चौकी ढोढर अंतर्गत मंदसौर हाईवे के किनारे एक अज्ञात मृतिका उम्र करीब 22-25 की लाश जिसका गला कटा होकर अर्ध नग्न हालत में मिली थी। सुचना पर थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 123/24 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा, अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, वैज्ञानिक अधिकारी अतुल मित्तल एवं एस.डी.ओ. पी. शक्ति सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात मृतिका की पहचान कर घटना का शीघ्र पर्दाफाश किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्ष राहुल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद पी.आर. डावरे के नेत्रत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा अज्ञात मृतिका की पहचान करने हेतु हर संभव प्रयास किए गए। इस हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, ई- रक्षक एप पर दर्ज एम.पी., महाराष्ट्र, राजस्थान , गुजरात की दर्ज लगभग तीन सौ गुम शुदगी की निकाल कर सुचना कर्ता से सम्पर्क एवं फोटो वाट्स अप पर भेज कर अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास किये एवं सोशल मिडिया, वाट्स अप फेस बुक इंस्टा ग्राम एवं बसो में पम्पलेट चस्पाकर अज्ञात मृतिका के शिनाख्त किये जाने का प्रयास किये। सभी टीम द्वारा म.प्र., राजस्थान , गुजरात , महाराष्ट्र के थाने पर हर दिन दर्ज होने वाली गुम इंसान के परीवार जनो से तुरन्त सम्पर्क कर शिनाख्त किये जाने का प्रयास किये जाते रहे। इस तारतम्य में दिनांक 6/4/2024 को जैसे ही थाना औ.क्षै. रतलाम पर सुचना कर्ता राजकुंवर द्वारा अपनी लड़की सविता पिता भारतसिंह राठौर निवासी नरेड़ी बेरा थाना खाचरोद की गुमसुदगी की सूचना मिली। जिस पर थाना औ.क्षै. रतलाम पर गुम इंसान क्रमांक 40/24 दिनांक 6/4/2024 का इंद्राज किया एवम गुमसूदगी थाना रिंगनोद के अपराध क्रमांक 123/24 धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित होने की संभावना होने से सुचना कर्ता को मृतिका के फोटो जेवरात एवं अज्ञात मृतिका के हुलिया दिखाया तो अज्ञात मृतिका को सविता पिता भारत सिंह राठौर निवासी नरेड़ी बेरा थाना ताल के रुप में शिनाख्त किया।
घटना का कारण- अरोपी पिन्टु पिता कालु सिंह राजपुत निवासी ग्राम कोठड़ी थाना ताल का मृतिका सविता के साथ आरोपी की शादी के पुर्व से सम्बन्ध था। मृतिका द्वारा शादी करने के लिये दवाब डालने से अरोपी पिन्टु परेशान होकर घटना का कारित करना पाया एवं घटना के बाद आरोपी पिन्टु आपनी पत्नि शीतल के साथ पुनः घटना स्थल पर जाकर मृतिका की पहचान छुपाने के आशय से मृतिका के बदन के कपड़े निकलकर एवं शव के घसीट कर झाड़ियो में डाल दिया।
गिरफ्तार आरोपी :– 1. अरोपी पिन्टु पिता कालु सिंह राजपुत निवासी ग्राम कोठड़ी थाना ताल।
फरार आरोपी
1. शीतल पति पिंटू राजपूत निवासी ग्राम कोठडी थाना ताल।
सराहनीय भूमिका :– अअपु जावरा डॉ शक्ति सिंह चौहान, निरीक्षक पीआर डावरे, उनि कन्हैया अवास्य चौकी प्रभारी ढोढर, उनि जितेंद्र कनेश चौकी असावती, उनि शिवेंद्र, उनि अनुराग यादव, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, उनि राजा तिवारी सीसीटीवी प्रभारी, सउनि सगीर खान, सउनि राधेश्याम, सउनि अरविंद रावजगताप, सउनी संजय बोराना, सउनी देवीलाल ठाकुर(सीसीटीवी), प्र आर शांतिलाल डिंडोर( सीसीटीवी), प्रधान आर दिनेश पंड्या, प्रधान आर राहुल, आर कमलेश पांडे, नरेंद्र हाड़ा, नरेंद्र जगावत शोभाराम, हीरालाल, मयंक जोशी, अभिजीत, अतुल दुबे, जितेंद्र व्यास, मांगीलाल, राजेश, प्रकाश भास्कर, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार, आर कैलाश शर्मा, महेंद्र धाकड़ ,इमरान, प्रधान आर दुर्गालाल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, महिला आर लक्ष्मी ,अंगुरबाला,पूजा,भारती, उमेश प्रजापत, राकेश लोहार, आर. मनीष पाटीदार जावरा, सीसीटीवी शाखा से आर देवेंद्र ठाकुर आर लाखन धबाई, आर पारस चावला