Breaking News

पांच करोड के सोने चांदी के आभूषणो की चोरी का जावरा शहर पुलिस ने किया खुलासा-परिचालन विभाग के 08 कर्मचारी सम्‍मानित – दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी -एम सी एच अस्पताल में शिशु मृत्यु मामलों की समीक्षा की गई।-हत्या कर शव को जामदा भीलान तालाब के पास फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफतार-अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान जारी पुलिस द्वारा ब्राऊन शुगर (स्मैक) ले जाते एक आरोपी को किया गिरफ्तार-आर्थिक सहायता मिलने पर महिला ने किया कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को धन्यवाद ज्ञापितमुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में राशि अंतरित की-जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे वृक्षारोपण किया गया

रतलाम

11/Aug/2024

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के परिचालन विभाग के स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, पॉइंट्स मैन जैसे विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा संरक्षा के क्षेत्र में जून एवं जुलाई महीनों में उत्कृष्ट कार्य करने केलिए 8 कर्मचारियों को वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक की उपस्थिती में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक रतलाम असफाक अहमद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया| सम्‍मानित किये गये कर्मचारियों में गगन कुमार छप्री-पैसेंजर ट्रेन मैनेजर –रतलाम, राहुल कुमार सिंह पाईंट्स मैन-ताजपुर, अखे सिंह कच्छवाहा-स्टेशन मास्टर-पंच पिपलिया, धनी राम मीना पाईट्समैन-खाचरोद, मनीष कुमार पॉइंट्स मैन जैकोट, रामसिंह मेडा -स्टेशन मास्टर  रेंटिया, प्रमोद गुप्ता- कंट्रोलर रतलाम एवं डी.के.शर्मा /ट्रेन मैनेजर-उज्जैन शामिल थे। इन कर्मचारियों द्वारा ट्रेन के सुरक्षित परिचालन में विभिन्‍न प्रकार की घटनाओं जैसे- वेगन का दरवाजा खुला देखकर बंद करवाना, गुड्स ट्रेन में हैंगिंग पार्ट को देखकर उसकी सूचना देना, गुड्स ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाना, चलती ट्रेन में धुँआ निकलना, ब्रेक ब्‍लॉक शू का मिसिंग होने की सूचना देकर इसे ठीक किया गया जिससे किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को रोकी जा सकी। अपर मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा कर्मचारियों द्वारा संरक्षित ट्रेन परिचालन में किए गए उत्‍कृष्‍ट कार्य की सराहना की तथा भविष्‍य में भी इसी प्रकार सतर्कता पूर्वक कार्य करते रहने के लिए प्ररित किया।

रतलाम

11/Aug/2024

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेने आनंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसारहै:-  14 अगस्‍त, 2024 से 4 सितम्‍बर, 2024 तक वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19319वेरावल इंदौर महामना एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर-आनंद-बाजवा-छायापुरी- गोधरा चलेगी। 11 अगस्‍त, 2024 से 8 सितम्‍बर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20936इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आनंद-गेरतपुरचलेगी। इन ट्रेनों के परिचालन में अन्‍य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

रतलाम

11/Aug/2024

रतलाम शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर की अध्यक्षता में शिशु मृत्यु मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एस एन सी यू में होने वाले नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी होना पाई गई। बैठक के दौरान एस एन सी यू के प्रभारी डॉक्टर ए पी सिंह ने बताया की पूर्व में एस एन सी यू में नवजात शिशु मृत्यु दर 15 के लगभग पहुंच गई थी , जो कि सिविल सर्जन महोदय के मार्गदर्शन में 9.3 तक लाने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जा सकी है। इसके साथ-साथ लामा ( बिना बताए अस्पताल से डिस्चार्ज करने वालों) के प्रकरणों में भी उल्लेखनीय कमी आई है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने निर्देशित किया कि एस एन सी यू में सभी उपकरण एवं संसाधन अच्छी स्थिति में उपलब्ध रहे , एस एन सी यू में कंगारू मदर केयर एवं स्तनपान संबंधी समय अनुकूल परामर्श सेवाओं तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है , जिसके कारण संक्रमण दर में भी कमी आई है , सभी शिशु रोग चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर अपने निर्धारित समय पर कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे और आमजन को सभी आवश्यक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। बैठक के दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता शर्मा , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर सी डामोर , जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अजहर अली , अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव एवं अन्य नर्सिंग ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।

रतलाम

11/Aug/2024

शहर के मुख्य बाजार बजाज खाना मे हुई पांच करोड के सोना चांदी के आभूषणो की चोरी के आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 16.09.2023 को फरियादी प्रकाशचंद कोठारी पिता पारसमल जी उम्र 65 साल निवासी बजाजखाना जावरा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश रात्रि 01.00 बजे से 05.00 बजे के बीच पीछे की तरफ से घर के किचन की खिडकी तोडकर दुकान में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती करीबन पांच करोड रुपये के चुराकर ले गये है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 406/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व तत्कालिन थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश जेजुरकर व वर्तमान थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के मुख्य बाजार बजाज खाना में बनी दुकानो मे चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया जाकर पूर्व में आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा मे जावरा जेल मे निरुद्ध है तथा घटना करने वाले आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जिला गुना को गुना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर माननीय न्यायालय जावरा से प्रोडक्शन द्वारा आरोपी को तलब करने पर आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम को दिनाक 03.08.2024 को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपी से पुछताछ करते अपने 1. गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुन्ना केन्ट जिला गुना 2. गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जि.गुना 3. कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिंह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 4. पवन पिता बापुडा निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा 5. रारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी नि. बिलाखेडी 6. देवा पिता राधेश्याम पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 7. रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 8. राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा 9. के साथ कार से गुना से आकार फरियादी की दुकान में चोरी करना बताया व उक्त आरोपीयो मे से देवा पिता राधेश्याम पारदी की मृत्यु होना बताया तथा उसके हिस्से में आया चोरी का सामान देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना को बेचना बताया जो आरोपी देवेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम से चोरी का मश्रुका 10.99 ग्राम सोने के आभुषण कीमती 78,029 रुपये व चांदी के जेवरात कुल वजन 1018.5 ग्राम कुल कीमती करीबन 80,000 रुपये के तथा आरोपी देवेन्द्र सोनी से सोने के आभुषण 59.96 ग्राम कुल किमती करीबन 4,20,097 रुपये के तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी 4 किलो 31 ग्राम कुल कीमती करीबन 3,20,138 रुपये के इस प्रकार सोने के आभुषण कुल वजनी करीबन 71 ग्राम कीमती करीबन 4,98,126 रुपये के तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी करीबन 05 किलो कुल कीमती 4,00,138 रुपये के जप्त किये गये इस प्रकार कुल करीबन 09 लाख रुपये के चांदी व सोने के आभुषण जप्त किये गये। अन्य फरार आरोपीयो को गिरफ्तारी एवं उनके हिस्से मे आये सोने चांदी के आभूषणो की जप्ती होनाशेष है एवं फरार आरोपीयो के विरुद्ध प्रत्येक के 15 से अधिक हत्या लट, डकैती, नकबजनी जैसी गम्भीर धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, उनि प्रतापसिंह भदौरिया, उनि, रामनारायणसिह, सउनि दशरथ माली, प्रआर. जाकिर खान, प्रआर अजय दुबे, प्रआर प्रदंग सातपुते, प्रआर नवीन मैसी, आरक्षक नितिन सक्सेना, राजेश पवार, राधेश्याम चौहान, रामप्रसाद मीणा, यशवन्त जाट, ललीत जगावत, लक्ष्मण नागदा, अभय चौहान, जीवन विश्वकर्मा, सोनपाल दीपक यादव, मोहित नोगिया, देवेन्द्र शर्मा, आकाश परिहार तरुण पोकरवाल, सवाराम पवार, दीपराजसिंह तथा सायबर सेल रतलाम के उनि अमित शर्मा, प्रआर मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।

रतलाम

11/Aug/2024

थाना शिवगढ़ अंतर्गत मिले अज्ञात महिला से शव का खुलासा सूचनाकर्ता रामचंद्र पिता अमराजी वसुनिया निवासी जामदा भीलान थाना शिवगढ़ ने सूचना किया कि ग्राम जामदा भीलान मेरी ग्राम पंचायत मे आता है करीबन 7.00 बजे सूचना मिली की तालाब के पास मैन रोड पर किसी महिला की लाश पड़ी है व पहचान मे नही आ रही है तथा सूचना पर से मर्ग क्रमांक 41/2024 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया, अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती करवाते उक्त महिला की शिनाख्त लीला बाई पिता उकार झोड़िया उम्र 38 साल निवासी बिलडी थाना शिवगढ के रूप में मृतिका के भाई कांतिलाल द्वारा की गई। शव का पी.एम. कराया गया, मर्ग जाँच करते मृतिका के परिजनो के कथन लेते बताया कि मृतिका लीला बाई दिनांक 05.08.2024 की सुबह से शिवगढ़ तरफ गई थी फिर घर नही आई है। घटना पर मार्ग क्रमांक 41/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर एवम डा की पीएम रिपोर्ट पर प्रकरण में अपराध धारा 103,309(2) बीएनएस प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । अपराध सदर मे आऱोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में थाना शिवगढ़ की टीम गठित की गई। प्रकरण की विवेचना में सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। संदिग्ध व्यक्ति रवि पिता शांतिलाल राठौर की तलाश की गई। तलाश करते मिलने पर विस्तृत पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी रवि पिता शांतिलाल राठौर ने बताया कि उसके मृतिका लीलाबाई के साथ प्रेम संबंध थे। रवि ने मृतिका से 15 हजार उधार ले रखे थे जिसमे से 3500 रुपए लौटाने बाकी थे, जिसके लिए बार बार फोन लगाकर घर आकर बैठने की धमकी देती थी। जिस कारण मैंने मेरे साथियों अनिल पिता लक्ष्मण निनामा व शिवराज सिंह डोडिया के साथ योजना बनाकर गला दबाकर हत्या कर शव को शिवराज सिंह डोडिया की शिफ्ट डिज़ायर कार से जामदा भीलान तालाब के किनारे बाजना शिवगढ़ मैन रोड पर फेक दिया। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा ।
सराहनीय भूमिकाः– उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी शिवगढ़, उनि आर सी खडीया आर रवि चंदेल, आर मनीष खराडी, आर रमेश सोलंकी, आर नितेश नलवाया, आर. जितेन शक्तावत, आर. संदीप कुमावत , आर. पवन जाट थाना डी डी नगर रतलाम आर. एवं साईबर सेल रतलाम प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार का विशेष योगदान रहा।

रतलाम

11/Aug/2024

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। निर्देशों के पालन में  थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की विशेष टीम द्वारा दिनांक 09.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय पिता गोपाल राठौड उम्र 30 साल निवासी सेमलिया रोड नामली को 8.10 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) ले जाते गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ पर उक्त ब्राऊन सुभाष जाट निवासी नामली से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं.340/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामले में फरार आरोपी सुभाष जाट की तलाश की जा रही हैं।  सराहनीय भूमिका- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि रायसिंह रावत, उनि सचिन डावर, उनि के.के. पटेल, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, आर. 175 कुनाल रावत, आर.1042 मनोज मुजाल्दे, आर.183 अविनाश यादव, प्र.आर.447 हिमांशु भार्गव,आर.556 कुलदीप व्यास, आर.1037 शांतिलाल, आर.548 मनोहर नागदा, आर.शिवराम मोर्य की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम

11/Aug/2024

पति की मौत के बाद से परेशान महिला ने आर्थिक सहायता मिलने से परेशानी दूर होने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंबिका नगर निवासी राधाबाई परिहार के पति की डूबने से मृत्यु हो गई थी और शासन की योजनाओं की जानकारी के अभाव में किसी प्रकार से कोई सहायता नहीं मिल सकी थी। इसकी जानकारी मंडल अध्यक्ष विनोद यादव को मिलने पर उनके द्वारा मंत्री श्री काश्यप को अवगत कराया गया। उसके पश्चात श्री काश्यप के कार्यालय से मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी द्वारा राधाबाई को सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवेदन कराया गया। जिस पर महिला को आर्थिक सहायता के रूप में चार लाख रुपए की राशि शासन द्वारा प्रदान की गई। परेशानी के दौर में मिली आर्थिक सहायता से संबल मिलने पर राधाबाई मंत्री श्री काश्यप से मिलने उनके कार्यालय पहुंची और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रतलाम

11/Aug/2024

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शनिवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में योजना अंतर्गत मासिक सहायता राशि तथा रक्षाबंधन के उपलक्ष में विशेष राशि अंतरित की गई। योजना की मासिक राशि 1250 रुपए तथा त्योहार के उपलक्ष में विशेष राशि 250 रुपए, इस प्रकार प्रत्येक बहन के बैंक खाते में कुल 1500 रुपए अंतरित किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के हितग्राहियों तथा उज्जवला, गैर उज्जवला हितग्राहियों के खाते में भी राशि अन्तरित की। इस अवसर पर मुख्य मंत्री डॉ यादव द्वारा रतलाम जिले की 2 लाख 53 हजार लाडली बहनों के बैंक खातों में कुल 30 करोड़ 96 लाख 83 हजार रुपए अंतरित किए गए। इसके अलावा जिले के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के एक लाख 7 हजार 385 हितग्राहियों तथा जिले के उज्ज्वला योजना की 40023 हितग्राही एवं गैर उज्ज्वला योजना की 6467 हितग्राहियों के बैंक खातों में भी मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरित की गई।रतलाम जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में  प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। कार्यक्रम में प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम, निर्मल कटारिया, अनीता कटारिया, पार्षद निशा सोमानी, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट बड़ी संख्या में हितग्राही गण अधिकारी कर्मचारी नागरिक आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री चैतन्य काश्यप, प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर बाथम सहित जनप्रतिनिधियों को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए। बहनों द्वारा मंत्री श्री काश्यप को 8 फीट लम्बी राखी भेंट की गई। रक्षा सूत्र बाधने वाली बहनों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन बहनों के हित में कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की मासिक राशि के अलावा भी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष में 250 रुपए की विशेष सौगात प्रत्येक बहन को दी है। इससे बहनों के त्यौहार की खुशी और बढ़ गई है। लाडली बहनो के खातों में राशि अंतरण से बहनों के सम्मान में वृद्धि भी हुई हैं। यह आवश्यक है कि परिवार के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो, बहने आत्मनिर्भर बने। श्री काश्यप ने कहा कि पूरे सावन माह में बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। बहनों का आशीर्वाद साथ में है बहने अपने मोहन भैया को रक्षा सूत्र बांध रही है। मध्य प्रदेश सरकार त्यौहार के साथ संस्कारों को जीवंत रखे हुए हैं। नागरिकों के प्रति अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्री कश्यप ने आगामी 13 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने वाले महिला उद्यमी सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि उद्यमी बनने की इच्छुक महिलाओं के साथ मध्य प्रदेश सरकार खड़ी है। प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहा है। रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा नियमित मासिक राशि के अलावा बहनों के बैंक खातों में 250 रुपए की विशेष राशि अंतरित की गई है। प्रदेश शासन महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने अपने संबोधन में मध्य प्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उनका लाभ लेने की अपील की प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने स्वागत उद्बोधन दिया। लाडली बहनों किरण चौहान तथा नंदिता कटारिया ने शासन की योजना से अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलाव की जानकारी मंच से दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। कार्यक्रम में बालिका नंदिता देवड़ा ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अन्त में मंत्री श्री काश्यप द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को बालिका रक्षा संकल्प तथा नशा मुक्ती संकल्प दिलाया गया। मंत्री श्री काश्यप तथा प्रदीप उपाध्याय आदि ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में कन्या पूजन भी किया गया। शासन के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंत्री श्री काश्यप सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी आदि ने हस्ताक्षर किए। स्व सहायता सम्मेलन भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन राजीव निगम, उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा सहायक संचालक अंकिता पंड्या निगम उपायुक्त श्री दंडोतिया  सहायक संचालक उद्यानिकी त्रिलोकचंद वास्कले, जन अभियान परिषद के रतनेश विजयवर्गीय, श्री मनोहर पोरवाल, बलवंत भाटी, सर्व कृष्णकुमार सोनी, मयूर पुरोहित, विनोद यादव, महापौर परिषद सदस्य सर्व अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, सपना त्रिपाठी, पार्षद सर्व परमानन्द योगी, देव पुरोहित, संगीता सोनी, प्रीति कसेरा, पूर्व पार्षद ललीता पवांर, जयेश वसावा, गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, संजय कसेरा, विजयसिंह चौहान, विवेक शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

रतलाम

11/Aug/2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से शनिवार को लाडली बहनों के बैंक खातों में राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के जावरा में भी देखा सुना गया। इस अवसर पर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विधायक डॉक्टर पांडे द्वारा समस्त नागरिकों से तिरंगा ध्वज लगाने की अपील करते हुए ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना जागृत की गई। जावरा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनम कडपा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, पार्षद रजत सोनी, तेज सिंह, शिवेंद्र माथुर, दशरथ कासनिया, महिला बाल विकास अधिकारी अंकिता पाटीदार, प्रभारी सीएमओ शुभम सोनी, उपयंत्री लजावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे वृक्षारोपण किया गया

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …