रतलाम
11/Dec/2023
जिले में हो रही अवैध रुप से रंगदारी कर हफ्ता वसुली करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । एवं लोगो को रंगदारी करने वालो के विरुद्ध थाने पर सूचना देने हेतू जागरुक किया गया । दिनांक 23.11.23 को फरियादी सोरभ जैन पिता सोहनलाल जैन उम्र 40 साल नि.110 धान मण्डी रतलाम ने रिपोर्ट किया की मै क्रिकेट के सट्टी की आईडी चलाता हूं । मुझे रोनक गादीया ने क्रीकेट की सट्टे की आईडी दी थी । जिसके बदले मे रोनक गादीया ने अवैध रुप से 10 लाख रुपये मांगे थे । मेने पैसे देने से मना किया तो उसने मुझे डरा धमका कर पंचेड़ की जमीन के तीन प्लाट अपने नाम पर अनुबंध करा लिया था । ओर बोला की मुजे पैसे नही दे सकता हे, तो वह प्लाट मेरे नाम पर करवा दे । इसी बात को लेकर 20.11.23 की रात्री मे 10/30 बजे गुलाबशाह वाली दरगाह के पास मुझे रोनक गादीया मिला ओर उसने मुझसे बोला की तुने आईडी के रुपये नही दिये हे, अगर तुझे क्रीकेट की आईडी का सट्टा करना हे, तो मुझे रुपये देना पड़ेगे । ओर मुझे मां हबन की गालीया देने लगा तथा थप्पड़ो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 626/23 धारा 327,294,323506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना आरोपी रोनक पिता बाबुलाल गादीया उम्र 33 साल नि.गली न.03 तेजा नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का पीआर लिया जाकर आरोपी से फरियादी के अनुबंध पत्र जप्त किये जाना शेंष है ।
रतलाम
11/Dec/2023
जिले में हो रही मादक पदार्श की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना नामली जिला रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर स्थान व समय बदलकर वाहन चैकिंग कराई जा रही थी | दिनांक 19.11.23 को थाना नामली पर सूचना प्राप्त हुई की 8 लाईन के चंदौड़िया नाले मे एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ी हुई । पुलिस द्वारा घटना स्थल से ब्रेजा कार क्रमांक GJ09BD7406 को नाले से निकाला गया कार को चैक करते उसमे 06 बोरो मे डोडाचुरा पानी मे गीला होकर भरे पाये गये । उक्त कार एवं डोडाचुरा जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना नामली पर अप.क्र.449/23 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की त्वरीत कार्यवाही करने हेतू अग्रीम विवेचना निरी.प्रिती कटारे द्वारा करते वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन मे टीम गठीत की गयी। विवेचना के दौरान जप्तशुदा कार के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने पर कार देवीसिंह उर्फ देवु पिता चंदनसिंह नि.बांधा गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेरा की होना पाया गई, जिसे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी से पुछताछ करते उक्त डोडाचुरा भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह नि.ग्राम मुदड़ी जिला मंदसौर से डोडाचुरा लाना बताया । आरोपी भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह उम्र 54 साल नि.ग्राम मुंदड़ी थाना वायडी नगर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर उक्त डोडाचुरा के संबंध मे पुछताछ करते बताया की मेरे पिता जी के नाम से अफीम का पट्टा हे, मैने मेरे पिता जी लकवे की बीमारी से पीड़ित हे, मैने मेरे पिता जी से छुपा कर डोडाचुरा रखा था जो आरोपी देवीसिंह को दिनांक 19.11.23 को दिया। आरोपी देवीसिंह का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को उपयोग किया गया वाहन के दस्तावेज उसके निवास स्थान बाडमेर से जप्त किया जाना शेंष होकर विवेचना जारी है ।
रतलाम
11/Dec/2023
पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा निरी.ओ. पी. सिंह द्वारा मादक पदार्थो के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 10.12.2023 को सफलता प्राप्त करते हुए तस्करी कर बैचने के लिए जा रहा अवैध डोडाचुरा जप्त कर अपराध क्रं. 843/2023 धारा 8/15 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दिनांक 10.12.2023 को मुखबीर सुचना मिली कि एक व्यक्ति डोडाचुरा के कट्टे लेकर कालुखेडा रोड, कांकड बगिचे के पास खडा है जो चार पहिया वाहन पिकअप मे लोड करने एवं कही भेजने की फिराक मे हैं। मुखबीर सुचना पर सउनि. जसराज सिंह चंदेल द्वारा हमराह टीम के साथ कालुखेडा रोड, कांकड का बगिचा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर घेरा बन्दी कर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति को पकडा जिसके पास सात कट्टे मिले जिसमे कुल डोडाचुरा 115 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 1,72,500/- रूपये का भरा हुआ मिला। पकडे गये आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम घनश्याम देवडा निवासी भाटखेडा थाना कालुखेडा का होना बताया । जो मौके की विधिवत कार्यवाही कर आरोपी घनश्याम देवडा का कृत्य धारा 8/15 NDPS Act के तहत दण्डयनीय होने से डोडाचुरा जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 843/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा गिरफ्तार शुदा आरोपी घनश्याम देवडा से पुछताछ करने उसने बताया कि उसने यह डोडाचुरा उसी के गांव के रामनिवास कुमावत एवं रणछोड कुमावत से लेकर और स्वयं आरोपी घनश्याम देवडा ने अपना डोडाचुरा मिलाकर उसी के गांव पवन भील (सांसरी) व उसके एक अन्य साथी के कहने पर पवन की मोटर सायकल से काकड बगिचे के पास उक्त डोडाचुरा इक्कट्ठा कर किसी व्यक्ति को देने के लिए पिकअप का इंतजार कर रहा था एवं पवन ने कहा था कि बगिचे के पास इतंजार करना वहां पर गांव सेमलिया से भी एक व्यक्ति डोडाचुरा लेकर आयेगा उस डोडाचुरा को भी शामिल कर लेना । इसलिए मै पवन के बताये अनुसार पिकअप वाहन व गावं सेमलिया से आने वाले डोडाचुरा का इतंजार कर रहा था कि इसी दौरान पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।