रतलाम
11/Dec/2023
रतलाम जिले में भी आगामी 14 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी की जा रही है। सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव द्वारा यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई। आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत वार कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सीईओ श्री वैष्णव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत चार प्रकार की समितियां गठित की जा रही हैं। कैंप आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक कैंप पर अधिकारी, कर्मचारी तैनात रहेंगे। भारत सरकार की योजनाओं का सघन प्रचार प्रसार होगा। इसके लिए जिले में प्रचार प्रसार वेन भी आ गई हैं। पंचायत वार आयोजित होने वाले कैंप में स्वास्थ्य मेले भी आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, अमृत योजना, डिजिटल भुगतान, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन इत्यादि योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा। इसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है जिसकी लॉगिन आईडी अधिकारियों को मिलेगी। बैठक में सीईओ श्री वैष्णव द्वारा आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली कमिश्नर वीसी के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही रोड सेफ्टी कमेटी की पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन से भी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। खासतौर पर 300 दिवस तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जनसुनवाई में लंबित आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।