अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस की कारवाई जारी MDMA की तस्करी करते 03 लोगो को किया गिरफ्तार -दोहरे हत्याकाण्ड के अंतिम 10,000 रूपये का फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम 

11/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना)  206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम 

11/Feb/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए । 08.02.2025 को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ MDMA लेकर जावरा, रतलाम होते हुवे धार तरफ जाने वाले है। ड्राईवर के साईड में बैठे व्यक्ति ने अपनी जेब में अवैध मादक पदार्थ MDMA रखा हुआ है। जिसे तत्काल दबिश देकर पकडे तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सुचना के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुवे प्राप्त मुखबीर सुचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु बिलपांक फण्टा पहुंचे, जहा कुछ समय बाद सफेद कलर की एक कार क्रमांक- MP09DE1925 आते दिखी जो पुलिस की चेंकिग व शासकिय वाहन को देखकर गाडी भगाने की कोशिश करने लगे । जिन्हे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर रोका गया। कार मे सवार व्यक्ति से नाम पता पूछते गाड़ी ड्राईवर ने अपना नाम सुनील पिता मदन मण्डलोई जाति भिलाला उम्र-25 साल निवासी ग्राम रोड़दा चौकी जिराबाद थाना गंधवानी जिला धार, ड्राईवर के साईड़ में बैठे व्यक्ति ने उसका नाम अतीक पिता रफीक शेख उम्र-32 साल निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार, थाना कोतवाली धार जिला धार व पीछे बैठ व्यक्ति ने उसका नाम शकील पिता शब्बीर हुसैन कुरैशी उम्र-42 साल निवासी जय प्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार, थाना कोतवाली धार जिला धार का होना बताया । आरोपीयो की तलाशी लेते आरोपी अतीक पिता रफीक शेख की जमा तलाशी लेते उसकी जींस की दाहिने जेब में एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की में सफेद पावरडरनुमा पदार्थ भरा हुआ मिला। जिसका मुहं पर उसी थैली को मोडकर गठान बंधी हुई मिली। जिसको खोलकर देखते उसके अन्दर सफेद मटमैले रंग का दरदरा पावडरनुमा पदार्थ MDMA भरा हुआ मिला इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर रखकर वजन करते अवैध मादक पदार्थ MDMA का कुल वजन 54 ग्राम होना पाया । जिसे धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर आरोपीगण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MDMA कुल वजनी 54 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रुपये व स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक-MP09DE1925 कुल कीमती 6,00,000/- रुपये कुल किमती 700000/- रुपये का जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 63/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो को दिनांक 09.02.2025 को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया । आरोपीयो को पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ MDMA कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

महत्वपुर्ण भूमिका – थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि मुकेश सस्तिया, उनि लोकेन्द्रसिह डावर, आरक्षक माखनसिह , आरक्षक हेमन्त यादव, आर. अमित यादव ,आर.धर्मेन्द्र यादव, आर संजय सोनी, आर.विनोद सिगांर, आर.कमल मारु की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

रतलाम 

11/Feb/2025

21.03.2024 की रात्रि में दौराने बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की हत्या कर शव को काण्डरवासा फंटे पर एक्सीडेंट बताने की नियत से फेंक कर भाग गये थे। जिस पर से मर्ग जाँच उपरांत अपराध क्रं.119/2024 धारा 302,201,120बी,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।  गंभीर मामलों में फरार ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं जो निर्देशों के पालन में थाना नामली पुलिस द्वारा अपराध क्रं.119/2024 धारा 302,201,120बी,34 भादवि.में फरार आरोपी दीपक पिता भँवरलाल जाट उम्र 32 साल निवासी नेगडदा थाना नामली को गिरफ्तार किया गया हैं एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक XUV 300 कार जप्त की गई हैं । आरोपी दीपक जाट की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा 10,000/-रूपये की ईनाम उद्घोषणा की गई थी।  
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, सउनि संतोष अग्निहोत्री,  प्र.आर.गोपाल खराड़ी, प्र.आर. शैलेष ठकराल, आर. कुणाल रावत, आर.बहादुरसिंह, आर.मनोहर नागदा, आर. शांतिलाल राठौर, आर. शिवराम मोर्य, आर. कुलदीप व्यास, आर.अविनाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …