36 साल से फरार वाण्टेड 10,000 हजार रुपये का ईनामी स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

रतलाम

11/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना)  206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम

11/Feb/2025

थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम को मिली महत्वपुर्ण सफलता । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व्दारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के पालन में विशेष अभियान में फरार व ईनामी स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा चौकी अतंरवेलिया पुलिस टीम व्दारा 36 साल से फरार स्थाई 10,000 हजार रुपये का स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार । थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ पर वर्ष 1987 में अपराध क्रमांक 178/1987 धारा 147,148,451,323 भादवि का अपराध आरोपी शेखदिलावर पिता शेख रज्जाक मुसलमान निवासी मेघनगर व उसके साथियों द्वारा घटित किया गया था आरोपी घटना दिनांक के बाद से ही माननीय न्यायालय से तारिख पेशी ना जाते हुये फरार था माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 23.09.1988 को आरोपी शेखदिलावर पिता शेख रज्जाक मुसलमान निवासी मेघनगर के विरुध्द स्थाई वारण्ट जारी किया गया था ।

थाना कल्याणपुरा पुलिस टीम द्वारा तलाश मेघनगर व उसके नाते रिस्तेदारी में सन् 1988 से लगातार शेख दिलावर की किया परन्तु कोई पता नहीं चला विश्वनिय मुखबीर से जानकारी लेते पता चला कि वारण्टी शेख दिलावर 1994 से मेघनगर छोड़कर परिवार सहित राजस्थान, गुजरात तरफ मजदुरी चला गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रुपये की घोषणा की गई थी। जिसकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन सफलता नही मिल रही थी जिस पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भय सिंह भुरिया द्वारा चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि जगदीश नायक के नेत्रत्व में एक टीम घटित कर स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने हेतु बताया था चौकी प्रभारी अंतरवेलिया मेघनगर में तलाश करते विश्वनिय मुखबिर द्वारा बताया कि स्थाई वारण्टी शेख दिलावर कुशलगढ़ में मज्जिद के सामने परिवार सहित रहता है व फरारी काट रहा है जिस पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भय सिंह भुरिया द्वारा चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि जगदीश नायक को टीम के साथ कुशलगढ़ भेजा कुशलगढ़ में तीन -चार दिन से लगातार पुलिस मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर गोपनीय तरिके से सिविल कपड़ो मे तलाश किया तो पता चला कि स्थाई वारण्टी कुशलगढ़ मज्जिद के सामने किराना दुकान पर काम कर रहा है जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा नाम पता पुछते शेखदिलावर पिता शेख रज्जाक मुसलान उम्र 65 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जैल भेजा गया। इस प्रकार कुल 35 बदमाश जिसमें लुट-डकैती व गम्भीर अपराधो में वाण्टेट फरार ईनामी कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश कि पुलिस सुपुर्द किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है 

सराहनीय योगदानः थाना प्रभारी निर्भयसिह भूरिया, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि. जगदीश नायक प्र. आर. 172 महेन्द्र भाबर, प्र. आर. 357 जगोड़ सिंह अलावा, प्र. आर. 93 रेवसिंह चौहान, आर. 651 नारायण, आर. 265 दिनेश आर. हीरा मोर्य, आर. 605 मनीराम, का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …