Breaking News

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस लाईन में हुआ वृक्षारोपण – थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने डेढ माह ह पूर्व गुमशुदा हिन्दू लडकी को किया दस्तयाब

रतलाम

11/Jul/2024

आज दिनांक 11 जुलाई को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में पुलिस लाइन रतलाम में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, फॉरेंसिक अधिकारी अतुल मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, एसडीओपी अभिलाष भलावी, डीएसपी यातायात अनिल राय, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत आदि की उपस्थिति में 200 की संख्या में पौधो का रोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी दिनों में जिले के सभी थानों पर मिलाकर कुल 1000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

रतलाम

11/Jul/2024

थाना दीनदयाल नगर रतलाम में दिनांक 23.05.2024 को राजेश पोरवाल नि. टाटानगर रतलाम के द्वारा उसकी लडकी कुनिका पोरवाल उम्र 24 वर्ष के दिनांक 21.05.2024 को बिना बताये कही जाने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी तथा शंका जाहिर की थी कि लडकी को मुस्लिम लडका अनिष खान लेकर गया है। गुमशुदगी जांच व गुमशुदा कुनिका पोरवाल की तलाश हेतु मामला हिन्दू लडकी एंव मुस्लिम लडका होने से व मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा उनके निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जांच के दौरान गुमशुदा लडकी को जिला बुंदी राजस्थान से बरामद किया गया जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ की जिसने बताया कि मेरे पिता मेरे साथ बचपन से ही दुर्व्यवहार व मारपीट करते थे जिससे मै घर मे भी सुरक्षित महसूस नहीं करती थी इसलिये मे मेरे प्रेमी अनिष खान के साथ अपनी मर्जी से चली गयी थी, मैं अब मेरे माता पिता के साथ नही रहना चाहती हूँ। लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है । प्रकरण मे जांच जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …