जावरा औ. क्षे. थाना पुलिस ने शातिर डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
रतलाम- जिले के औ. क्षे. जावरा थाना पुलिस ने शातिर डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त सियाज कार सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रतलाम जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले में घटित चोरी एवं लूट के प्रकरणों में आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने एक सक्रिय डीज़ल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
8 सितंबर 2025 को फरियादी शामिरशा पिता बफातिशा मुस (उम्र 41 वर्ष), निवासी छापरियाली, थाना जेसर, जिला भावनगर (गुजरात) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका कंटेनर बालाजी स्टील के सामने, उज्जैन रोड पर रात्रि में खड़ा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कंटेनर के डीज़ल टैंक से डीज़ल चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 538/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराज सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास तकनीकी संसाधनों (CCTV फुटेज आदि) एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से पतारसी की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने लाल रंग की सियाज़ कार क्रमांक MH 04 HA 9333 सहित आरोपी सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन मंसूरी (उम्र 25 वर्ष, निवासी मक्सी, जिला शाजापुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि चोरी किया गया डीज़ल विकास भाटी पिता अंबाराम भाटी (उम्र 25 वर्ष, निवासी ढाबला फंटा, थाना भेरूगढ़, जिला उज्जैन) को बेचा था। उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर प्रकरण में सम्मिलित किया गया तथा उससे दो खाली जेरिकेन जप्त किए गए।