रतलाम,
12/08/2023
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाका एवं अनु अधिकारी पुलिस रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड रतलाम थाना प्रभारी भुवानी राम वर्मा के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। घटना का संक्षिप्त विवरण:- थाना स्टेशन रोड रतलाम की पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का अपर पहने और टोपी पहने व्यक्ति पैदल पैदल ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेडी तरफ जाने वाला है। जिसके पास मे ब्राउन शुगर रखा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर सज्जु उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन उम्र 39 साल निवासी हाथीखाना रोड रतलाम को पकडकर तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिला। आरोपी से विधिवत ब्राउन शुगर जब्त कर गिरफ्तार किया गया ब्राउन शुगर लाने ले जाने के विषय में पूछताछ की गई । पुछताछ में जफर मेवाती का नाम सामने आया । अपराध पंजीबध्द होने के बाद फरार जफर पिता अजीज मेवाती उम्र 38 निवासी न्यू काजीपुरा हसनपालिया रतलाम हा मु महावीर कालोनी जावरा जिला रतलाम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। आरोपी जफर को स्मैक उपलब्ध कराने वाले दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार रतलाम थाना माणकचौक रतलाम जिला रतलाम तथा मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नौलाईपुरा काली हवेली के सामने रतलाम हामु 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर – वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) की तलाश की जा रही थी जिन्हें आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपीगणो ने गुजरात के एक व्यक्ति से स्मैक ब्राउन शुगर लेना बताया है। अन्य 02 फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।
रतलाम,
12/08/2023
दिनांक 09.08.23 को शहर के थाना दीनदयाल नगर चौकी हाट रोड अंतर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की गई थी। पुलिस द्वारा सभी को आवश्यक समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगो द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिस पर चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ, एवम आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित जा रहा है। 03 व्यक्तियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जा चुका है। आपत्तिजनक नारे लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। तीनो गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। रतलाम जिले का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।