Breaking News

शासकीय स्कूल में कक्षा के अलमारी में रखे ऐसिड गिरने से 2 छात्रा झुलसे बिलासपुर रिफर किया गया,

रायपुर (छ. ग.)

12/Jan/2023

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो

जैजैपुर ।। सक्ती जिला / डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कांसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वी की आर्ट क्लास की 2 छात्रा अलमारी को बंद करने के दौरान उसमे रखे एसिड का बोतल नीचे गिरने से दोनो छात्रा झुलस गए जिसमें एक छात्रा का चेहरा झूला गया तो दूसरे छात्रा का हाथ झुलसा है । यह घटना 10 जनवरी की 3 से 4 बजे की बीच हुआ जब स्कूल लगी हुई थी इस दौरान यह हादसा हुआ है । सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे और उपचार के लिए डभरा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहा तबियत में सुधार नही होने पर आज बुधवार को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर अपलो अस्पताल भेजा गया है । आर्ट क्लास की 12 वी की छात्रा आंचल बंजारे ने बताया की हम लोग 5 सहेली साथ में क्लास में ही थे मेरी दूसरी सहेली ने कहा चलो कलास से बाहर चलते है पर स्कूल की घंटी नही बाजी थी जिसके कारण क्लास से बाहर नही गए थे । वही अचानक हमारी नजर क्लास में रखे अलमारी में पढ़ी तो देखें की दरवाजा खुला था जिसे मैं और मेरी सहेली किरण यादव दोनो बंद करने गए थे जैसे ही दरवाजा बंद करने लगे अलमारी के अंदर रखा तरल पदार्थ नीचे गिरा जिसे निकलने वाला भाप मेरे ऊपर चहरे में और मेरी सहेली किरण यादव के हाथ में पड़ा है । जिसके बाद हमे जलन होने लगी पानी से अपना चेहरा धोने लगे और कुछ क्रीम भी लगाए थे । और मैं और मेरी सहेली किरण यादव उसके भाई ने हम दोनो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । वही छात्राओं के झुलसने के बाद भी स्कूल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी गई और ना ही छात्राओं को उपचार की पहल की गई । स्कूल में लेब की कक्ष नहीं होने के कारण सारी प्रैक्टिकल के सामानों को आर्ट क्लास में रखा जाता है । प्रेक्टिल भी उसी क्लास में किया जाता है । मामले में सक्ति कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए और घटना में घायल छात्राओं के उपचार के लिए भी निर्देशित किया है । सक्ति जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने कहा कि घटना कि सूचना मिलने के बाद स्कूल के स्टॉफ सें चर्चा कि गयी , अभी प्राचार्य में भी जानकारी ली जा रही है , और मौके का भी निरीक्षण करने जा रहा हूँ , जो छात्रा एसिड सें झूलसी है दोनों आर्ट विषय कि है , एसिड तक कैसे पहुंची और उनके पहुंच मे एसिड कैसे आया इसकी जानकारी ली जाएगी और आगे ऐसी दुर्घटना ना हो इसके लिए भी सभी स्कूलों को निर्देशित किया जायेगा ।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …