रतलाम
09/July/2025
आपको बता दें कि रतलाम पुलिस व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाह अवैध मादक पदार्थ 440 ग्राम MDMA कीमती 44 लाख 42 हजार रुपए जप्त, पुलिस अधीक्षक जिला अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी उनि अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी ।उनि अनुराग यादव के नेतृत्व मे गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनमे से एक की दाढ़ी बढ़ी हुई एवं क्रीम रंग की शर्ट व काले रंग का पैंट पहना हुआ है एवं दूसरे व्यक्ति जिसकी दाढ़ी कम व बाल काले होकर महरून रंग की टी शर्ट व काले रंग का पैंट पहनी हुई है, जो दोनों व्यक्ति अमूमन करमदी गाँव के पास आते है, और MD ड्रग्स की सप्लाई करते है और आज भी करमदी नमकीन क्लस्टर के पास क्षेत्र में MD ड्रग्स की बिक्री करने आने वाले है, जो अपने पास अवैध MD ड्रग्स छुपाकर रखते है । यदि तत्काल घेराबंदी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है। अन्यथा देरी होने पर वह दोनों व्यक्ति निकल जाएंगे। सुचना तस्दीक हेतु थाने से हमराही फोर्स के मुखबीर बताये स्थान पहुँचकर आरोपीगणो भावेश भाई रावल पिता जितेंद्र रावल उम्र 36 वर्ष निवासी हरिओम सोसायटी मोरवी जिला राजकोट गुजरात एवं अल्पेश परघरमोर पिता सुरेश परघरमोर उम्र 25 वर्ष निवासी नाहरा बस्ती नागपूर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से 440 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स किमती 4,42,0000 रुपये की तथा नगदी 3000 रुपये व दो मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरुद्ध थाना हाजा पर अप.क्र. 407/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । पुर्व मे भी दिनाँक 06.07.25 को थाना माणकचौक थाना प्रभारी उनि अनुराग यादव के नेतृत्व मे उनि. प्रवीण वास्कले सउनि शिवनाथसिह राठौर, आर विशाल सैन, आर मनोहरसिह, आर राजेन्द्र चोहान, आर प्रवीणसिह के द्वारा तीन आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 3 ग्राम, अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 11 ग्राम मय ब्रेजा कार कुल किमती 18,05500 रुपये करीबन जप्त किया गया तथा आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्र.405/25 धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है ।
सरहानीय भूमिकाः- उनि अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम ,सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र0आर0 247 अमित त्यागी, प्र0आर0 665 सुधीर सिंह, प्रआर 416 दिलीप रावत, आर0 88 नितिन डमोर,आर. 19 अविनाश ,आर मनोहरसिह थाना माणकचौक रतलाम का सराहनीय योगदान रहा ।
रतलाम
09/July/2025
जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। बिरमावल पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान रुनीजा तरफ से आने वाली सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्रमांक-23BH2401K को रोककर चेकिंग के दौरान आशंका होने पर गाडी मे बैठे ड्राईवर को निचे उतार कर उसका नाम पता पुछते ड्राईवर द्वारा अपना नाम मदनलाल बिशनोई पिता मोहनराम बिशनोई उम्र 37 साल निवासी सावल नगर डाबर लोहावट बिस्नावास जिला फालोदी जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया। उसके बाद संदेही के कब्जे वाली टाटा नेक्सोन कार क्रमांक 23BH2401K की तलाशी लेते गाडी की पीछे वाली सीट पर काले रंग के दो प्लास्टीक के बोरे व गाडी की डिक्की में काले रंग के दो प्लास्टीक के बोरे मिले जिनका मुह सुतली व प्लास्टीक की डोरी से बधां हुआ था पंचानो के समक्ष बोरो का मुँह खोलकर देखा तो प्रत्येक बोरो के अन्दर मटमेले भुरे रंग के अफीम डोडा के छिलके भरे हुये पाये गये जो संदेही से भी पुछते उसके द्वारा भी मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका होना बताया। जिसका तलाशी संदेही के कब्जे वाली गाडी की मिलने मादक पदार्थ का पंचनामा बनाया गया । संदेही मदनलाल बिश्नोई से उसके कब्जे से पाये गये मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका को अपने पास रखने लाने ले जाने के लायसेंस परमीट का पुछने पर नही होना बताया जो आऱोपी मदनलाल बिश्नोई पिता मोहनराम बिश्नोई का कृत्य अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से समक्ष पंचान अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका कुल 57.100 किलो ग्राम किमती 1,70,000/- रूपये तथा टाटा नेक्सोन कार क्रमांक 23BH2401K किमती 10,00,000/- रुपये को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया गया ।आरोपी से जप्तशुदा वाहन के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि जप्तशुदा वाहन टाटा नेक्सोन कार पर जो नंबर 23BH2401K की प्लेट लगी है वह फर्जी है । गाडी मेरी पहचान के भवरसिंह के नाम से है । गाडी का ओरिजनल नंबर RJ-39-CA-6337 है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलके की तस्करी करते समय गलत नंबर प्लेट का उपयोग अपने बचाव हेतु किया है जो धारा 318(4),336(3),340(2),341(2) बीएनएस व 192/196 एमवीएक्ट का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है । और साथ में ही 57 किलोग्राम डोडाचूरा व एक टाटा नेक्सोन कार क्रमांक जप्त
महत्वपुर्ण भूमिका – थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि.रामसिंह खपेड, उनि दिनेश राठौर सउनि.अरविंद भंवरेला, आर.916 रोशन राठौर, आर.628 श्यामदयाल राठौर की महत्वपुर्ण भुमिका रही