Breaking News

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत गांव-गांव तक न्याय की पहुंच-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम जिले की 2,50,148 लाड़ली बहनों को लगभग 36 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया-

रतलाम

12/Nov/2025

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत गांव-गांव तक न्याय की पहुंच। बताया गया है की मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज पवैया के निर्देशन में पैरालीगल वालेंटियर्स/अधिकार मित्रों द्वारा आज 12 नवंबर को गांव-गांव तक पहुंच कर विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 9 नवंबर से 14 नवंबर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह की श्रृंखला के चतुर्थ दिवस 12 नवंबर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणजन को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

ग्राम में न्यायोत्सवः अंतर्गत न्याय की पहुंच अंतिम छोर के व्यक्ति तक होना जरूरी है। जो व्यक्ति पिछड़े हुए है उनको यह जानकारी नहीं है कि वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह योजना, नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता के द्वारा अपने प्रकरणों को निराकरण करवा सकते हैं जिनमें उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी और इसकी कोई अपील भी नहीं होती। इस प्रकार से पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा ग्राम सागोद, बंजली, सालाखेड़ी, कनेरी, दंतोडिया, डाबड़ी, मोरवनी, पलसोड़ा, ग्राम आम्बा, ठिकरिया, धराड़ आदि ग्राम एवं पंचायतो में पहुंच कर सुनील शर्मा, प्रदीप बिड़वाल, सचिन गावड़े, रविराज, नेहा बौरासी, माया सिसोदिया, सूरज भाभर, श्रवण कुमार, दीपक निनामा, देवेन्द्र भदौरिया, किरण पाटीदार, दुर्गेश बारोदिया आदि पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा न्यायोत्सवः एवं नेशनल लोक अदालत के पंपलेट्स वितरित करके ग्रामीणजन को जागरूक किया। उनकी समस्या सुनी एवं उनके समाधान भी बताए गए। उनको विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी दी गई।

रतलाम

12/Nov/2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी जिला मुख्यालय से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1500 प्रति बहन की दर से राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया गया। लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले की 2,50,148 हितग्राहियों को 36,61,16,600 रुपये की 30 वीं किश्त राशि का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रसारण किया गया एवं जिले की सभी ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों पर देखा गया।  जिसमें बड़ी संख्या में लाड़ली बहना हितग्राही महिलाएँ उपस्थित रहीं।

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …