रतलाम,
02/Dec/2023
एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस की थीम Let Communities Lead’ समुदाय नेतृत्व करें के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय रतलाम सें किया गया । रैली को सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोडा, डॉ. कृपालसिंह राठौर, डॉ. प्रणव मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला चिकित्सालय से न्यू रोड होकर दो बत्ती चौराहे से कॉलेज रोड होंकर जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि इस दिवस को आयोजित करने का उद्देश्य एच.आई.वी. रोग के प्रति पूरे विश्व में एकजुटता प्रदर्शित करना है। हमारे बीच में वे लोग जो एच.आई.वी. से ग्रसित हैं, हमें उनको सहायता प्रदान करना है। जो इस बीमारी के कारण असामयिक रूप से मृत्यु को प्राप्त हुए हैं, उनको श्रृद्धांजली देना है एड्स जिस वायरस के कारण होता है उसका नाम एच.आई.वी. है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है। जब यह क्षमता क्षीर्ण हो जाती है तो शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण प्रकट होने लगते हैं। इस अवस्था को एड्स कहते है। रोकथाम के लिए अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें, यौन सम्पर्क से पूर्व निरोध का इस्तेमाल अवश्य करें, रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर उसकी सम्पूर्ण जांच अवश्य करवा लें। हमेशा डिस्पोजेबल सुई एवं सीरिंज का उपयोग करें, शासन द्वारा एच.आई.वी. परामर्श एवं जांच केन्द्रों का संचालन एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र (आई.सी.टी.सी.) सम्पूर्ण जिले में किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं, टीबी के रोगियों, यौन रोगियों एवं जन सामान्य को निःशुल्क परामर्श एवं जांच सेवा उपलब्ध कराई जाती है। जिले के विभिन्न जिला चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एकीकृत परामर्श जांच केन्द्र संचालित है। एच.आई.वी. पॉजेटिव एवं एड्स पीड़ितों के उपचार हेतु ए.आर.टी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां निःशुल्क औषधी एवं उपचार उपलब्ध है हमे अपने क्षेत्र के लोगो को एच.आई.वी. एड्स के बारे जागरूक करना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं, टीबी के मरीजों की एच.आई.वी. जांच अवश्य करवाना चाहिए। युवाओं को रक्तदान के लिये प्रेरित करना चाहिए। एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को छूने से उनके साथ रहने से साथ खाना खाने से, मच्छर काटने से, छिकने या खांसने से संक्रमण नही फेलता है। इस लिये एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उनके साथ भेदभाव नही करना चाहिए वह भी हमारी ही तरह सामान्य जीवन जीने के हकदार है। हम यदि सहयोग करेंगे तो ए.आर.टी. ईलाज के सहारे वे लम्बे समय तक स्वस्थ्य जीवन जी सकते है जनजागरूकता रैली में समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल, श्री आशीष चौरसिया, श्रीमति सरला वर्मा, श्री जयसिंह सिसोदिया, श्रीमति शीला चौहान, श्री अपूर्व शर्मा, रेखा शर्मा, श्री दीपक शर्मा, श्री रामेंद्र गुप्ता, श्री मनीष शर्मा, श्री शुभम भाटी , श्री अवनीश पटेल, श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री शेलेन्द्र भाटी, मेघा शर्मा, श्रीमति पल्लवी तिवारी, श्री राकेश सोलंकी, श्री प्रदीप बिडवाल, श्री धर्मेंद्र बेनावत, श्री प्रणय वर्मा, श्री अंकित पाटीदार, श्री जितेन्द्र वत्स, ममता दाहिमा, शांति बैरागी, श्रीमति शालिनी भालेराव, श्री राहुल चौहान, श्री धर्मेंद्रसिंह, श्री पंकज कुमार, श्री युवराज भाटी, नीमा मसीह, श्रीमति पलक भटट, श्री अशोक मेहता, विनिता ओझा, बगदीराम मदेल, आशा दुबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के 200 से अधिक प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे
रतलाम,
02/Dec/2023,
रतलाम शहर के होटल सेट्रल बालाजी पर पापुलेशन सर्विसेस इंटरनेशनल (इंडिया) के तत्वावधान में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के गुणात्मक सुधार हेतु कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में डॉ. मनीष सिंह उप संचालक शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि रतलाम शहर में स्वस्थ रतलाम की संकल्पना को लेकर कार्य किया जाए एवं इसके क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि कार्यक्रमों के क्रियान्वयनमें आने वाली कमियों का परीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही की जाए सीएमएचओ डॉ. चंदेलकर आरएसआई (रेपिड स्किल इनिशिएटिव) के अंतर्गत रतलाम शहर का चयन होना बेहतर अवसर है इससे शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा ने कहा कि अंर्तविभागीय समन्वय के उददेश्य से आयोजित कार्यशाला में बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। डॉ. विशाल जायसवाल सीनियर कंसल्टेंट एनएचएम ने कार्यक्रम के अंतर्गत दस्तावेजीकरण एवं डाटा विश्लेषण की बात रखी। पीएसआई इंडिया के जनरल मेनेजर श्री प्रभात झा ने आरएसआई कार्यक्रम एवं टीसीआई यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी कार्यशाला के दौरान विभागीय कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं विभिन्न चिकित्सा अधिकारियों एवं सेवा प्रदाताओं द्वारा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही कमियों के बारे में बताया गया और कमियों को दूर करने के सुझाव भी बताए गए। कार्यशाला में संचालन मीनाक्षी दीक्षित एवं तृप्ति शर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला में डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डीआर अजहर अली, एपीएम श्रीमती पारुल गुप्ता सहित शहर के महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका निगम, जिला शहरी विकास अभिकरण, न्यूट्रीशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक आशीष पुरोहित विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार सिटी मेनेजर भारती रावत और आशीष चौरसिया ने माना
रतलाम,
02/Dec/2023,
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतगणना के पूर्व जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा भी उपस्थित थे बैठक में मास्टर ट्रेनर श्री सुरेश कटारिया तथा श्री रियाज मंसूरी द्वारा मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया गया । विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी दी गई । इस दौरान निर्वाचन द्वारा घोषणा की समीक्षा करना, प्रारूप 13 क लिफाफा 13 ख, गणना टेबल पर अभिकर्ताओं की मौजूदगी, खारिज मत, ग्रीन पेपर, सील, मतपत्र, लेखा मत पत्र, मिलान इत्यादि जानकारी दी गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को काउंटिंग हाल के लेआउट से भी अवगत कराया गया
रतलाम,
02/Dec/2023,
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा शुक्रवार शाम किया गया । इस दौरान विभिन्न आधिकारी उपस्थित थे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया सेंटर के अलावा मतगणना हाल, कंप्यूटर कक्ष, ऑब्जर्वर रूम इत्यादि के निरीक्षण किए गए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए