रतलाम
12/Aug/2025
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रशासकीय तथा लोक हित में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपूर्ण दिवस के लिए संपूर्ण रतलाम जिले के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस पर संपूर्ण जिले में मदिरा विक्रय प्रतिबंधित रहेगा।शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकान और उनसे संलग्न गोदाम मध्य भांडागार एवं वायनरी वाइन आउटलेट एफएल-2 रेस्तरां/एफएल-3 होटल बार को पूर्णता बंद रखा जाएगा। मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर तथा गैर लाइसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक रहेगी। किसी भी अधिकृत अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय विक्रय और अवैध परिवहन नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
रतलाम
12/Aug/2025
इस वर्ष 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जनपद पंचायत निर्देशक शर्मा द्वारा झंडा विक्रय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर विभागों के जिला अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय के शासकीय सेवक भी उपस्थित थे। वाहनों द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के संबंध में जिंगल्स के माध्यम से भी शहर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इच्छुक नागरिक वाहनों से झंडा क्रय कर सकते हैं।

Bharat24x7News Online: Latest News