जनसुनवाई में 52 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए-ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना डीडीनगर पुलिस द्वारा 01 घंटे में गुम हुए नाबालिक बालक को ढूंढकर मां से मिलवाया

रतलाम

12/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम

12/Feb/2025

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर राजेश बाथम ने प्राप्त 52 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा भी जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई में ग्राम पलाश निवासी मीराबाई ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया विधवा होकर गांव में ही निवासरत है तथा प्रार्थिया के पास न तो कोई भूमि है और ना ही कोई आवास। प्रार्थिया को शासन की किसी भी योजना का लाभ भी प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में प्रार्थिया को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास उपलब्ध कराया जाए। आवेदन सीईओ जिला पंचायत को भेजते हुए निर्देशित किया गया है कि आवेदिका का पात्रता परीक्षण कराया जाकर पात्रता है तो आवास सर्वे अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

ग्राम बिबडौद निवासी राधेश्याम तथा हरीकिशन सेन ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थीगण की पैतृक कृषि भूमि ग्राम में ही स्थित है। उक्त भूमि के सर्वे नं. पर अशोक सेन, गोपाल सेन तथा मुकेश सेन के नाम जुडे हुए हैं तथा हम दो भाइयों के नाम जुडे हुए नहीं है। हमारे पिताजी का निधन 1996 में हो गया था जिसके बाद इन तीनों भाइयों ने हम दो भाइयों से मकान खाली करवा लिया तथा कहा गया कि यह हमारा पैतृक मकान है तथा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। हम दोनों भाइयों द्वारा ग्राम पंचायत से सूचना के अधिकार के तहत नामान्तरण, पूर्व नामान्तरण के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई तो कहा गया कि इससे संबंधित जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। कृपया मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए अधीक्षक अभिलेख को भेजा गया है। ग्राम देहरी तहसील आलोट निवासी नग्गुबाई खारोल ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया की भूमि ग्राम देहरी में ही स्थित है जिसके कब्जे के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा आदेश पारित करते हुए उक्त भूमि को प्रार्थिया के स्वत्व, स्वामित्व एवं आधिपत्य की घोषित किया गया है, जिसमें भूमि की चतुर्सीमा का भी उल्लेख किया गया है। उक्त भूमि के नक़्शे में त्रुटि है, जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। अतः भूमि की नक्शा दुरुस्ती की अनुमति प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम आलोट को भेजा गया है।

पिपलौदा तहसील के ग्राम नवाबगंज निवासी लक्ष्मणसिंह निनामा ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया दिव्यांग होकर कार्य करने में असमर्थ है तथा प्रार्थी को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिलता है, परन्तु पेंशन राशि से परिवार का भरणृ-पोशण करना मुश्किल होता है। अतः प्रार्थी को बी.पी.एल. राशन कार्ड प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए खाद्य अधिकारी को प्रेषित किया गया है। तहसील बाजना के ग्राम गढीकटारा निवासी प्रकाश कटारा ने बताया कि प्रार्थी ग्राम में ही निवासरत है तथा प्रार्थी की कृषि भूमि भी ग्राम में है। प्रार्थी द्वारा अपनी कृषि भूमि में गेहूं फसल बोई थी। विगत 25-26 जनवरी को करीब 50 से 60 घोडारोज (नील गाय) उसके खेत में घुस आए और गेहूं की खडी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जिससे प्रार्थी को काफी नुकसान हुआ है। घोडारोज के कारण क्षेत्रीय किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्रार्थी को नष्ट हुई फसल का मुआवजा प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए बाजना तहसीलदार को भेजा गया है।

रतलाम

12/Feb/2025

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा गुम या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु दिनांक 01 फरवरी से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अभी तक 03 बालक एवं 16 बालिकाओं को सुरक्षित दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। दिनांक 10.02.25 को थाना डीडी नगर पर एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसका बेटा घर से गायब है। बेसुध मां को पुलिस द्वारा ढांढस बंधाया गया। लापता बालक के नाबालिक होने से थाना डीडी नगर पर अपराध क्रमांक 102/25 धारा 137 (2) BNS का पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना डीडी नगर की टीम सउनि दिनेश मावी, आर दीपक सिंह, आर अवधेश प्रताप सिंह, आर पवन जाट, आर मकन द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। 1 घंटे में पुलिस द्वारा की गई मेहनत के फलस्वरूप नाबालिक बालक को ढूंढने में सफलता प्राप्त हो गई। बालक को सकुशल खोज कर उसकी माता की सुपुर्द कर मां के चेहरे की मुस्कान लौटाई। अभियान के तहत थाना नामली पुलिस द्वारा वर्ष 2023 से अपहृत बालिका सहित 03 बालिकाओं को खोज कर परिजनो के सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना सरवन पुलिस द्वारा 05 बालिकाओं खोजा कर परिजनों को सौंपा गया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …