पी डब्ल्यू डी और पीआईयू में भ्रष्टाचार की शिकायत हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हे लेकिन इसका एक ताजा उदाहरण एक बार फिर सामने आया

रतलाम

12/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम

12/Feb/2025

जिले में पी डब्ल्यू डी और पीआईयू के काम में भ्रष्टाचार की शिकायये तो हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हे लेकिन इसका एक ताजा उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। जहां रतलाम ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मुंदड़ी- छतरी -बिरमावल में 48 करोड़ की लागत से बन रहे रोड निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनियों ने आपत्ति ली। यहां निरीक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पी डब्ल्यू डी के एस डी ओ प्रमोद कुमार राय को भी बुलाया और उनको काम की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियो को देख एस डी ओ राय ठेकेदार को नियम कायदे दिखाने लग गए और उनको ब्लैक लिस्टेड करने का कहने लगे। इस दौरान राय कैमरे की रिकॉर्डिंग देख बगले झांकने लगे और मोबाइल का कैमरा बंद करने का कहने लगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शम्भुलाल चंद्रवंशी लोक निर्माण विभाग द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मुदंडी-छतरी- बिरमावल तक बनने वाली सड़क को देखने पहुंचे जो कि लगभग 20 कि.मी.है । इस मार्ग की कुल लागत राशि 48 करोड़ है। निरीक्षण के दोरान पी डब्ल्यू डी के एस डी ओ प्रमोद कुमार राय भी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त निर्माणाधीन सड़क मार्ग में ठेकेदार द्वारा दो जगह पुलिया निर्माण हेतु खुदाई का कार्य किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर ठेकेदार द्वारा खुदाई कार्य के संबंध का ना तो कोई सुचना बोर्ड लगाया गया। और नहीं मार्ग डायवर्शन के लिए बेहतर व्यवस्था की गई। जिससे सड़क हादसा या जनहानी होना संभावित है। ग्राम छतरी में नाले पर एक ही पाईप डालकर पुलिया बना दी गई। जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। ग्रामीणों का कहना था कि बारिश में उक्त पुलिया में पानी भर जायेगा। पुलिया सड़क मार्ग की चोड़ाई अनुसार नहीं बनी है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारी को निर्देशीत कर काम की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए। स्थानीय नेताओ ने लोक निर्माण द्वारा निर्माणाधीन धोलका रोड फंटा से बाबडीखेड़ा 1 कि.मी. जो के पांच वर्ष समयावधी परफारमेंस गारण्टी की अवधि के लिए बना था। उक्त रोड कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं होने से उक्त निर्माण कार्य की जांच करवाने की कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारी को अवगत करवाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद लालाबाई शंभुलाल ग्राम पिपलखुटा में अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन के निर्माण कार्य को भी देखने पहुंची। जहां निर्माण कार्य काफी घटिया स्तर का मिला। यह काम पी.ई. यू विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। यहां ठेकेदार द्वारा मटेरियल भी सही उपयोग नहीं किया जा रहा। जिस पर विभाग के उपयंत्री को मौके से फोनकर कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होने की जानकारी दी गई और बताया गया कि विभाग द्वारा तय मापदण्ड अनुसार छात्रावास भवन का निर्माण नहीं हो रहा है। यहां पर बिल्डिंग का प्लास्टर भी ठीक से नहीं किया गया था।


गौरतलब के हे कि इसके पहले भी पीआईयू और पी डब्ल्यू डी के कामों में काफी अनियमितता मिली थी जिस पर अधिकारियों ने लीपापोती कर दी गई। अब एक बार फिर सड़क ओर छात्रावास के बिल्डिंग में अनियमितता मिली है, देखना अब अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या लीपापोती कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …