Breaking News

केदारेश्वर घाट में लूट करने वाले 02 फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-पुलिस द्वारा मांडली चौराहे पर चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

रतलाम

12/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में व एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। सोहनलाल पिता रामलाल निनामा उम्र 25 साल नि खानपुरा जाम्बु थाना सरवन ने थाना सैलाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.12.2024 को रात्रि करीब 10.00 बजे फरियदि अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 से दलोट प्रतापगढ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर ग्राम खानपुरा जाम्बु जा रहा था। तभी रास्ते मे ग्राम कोटडा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो मोटरसायकल एक रेड ब्लैक पल्सर और सीडी डिलक्स गाडी के साथ रास्ते मे खडे थे जिन्होने फरि की मोटरसाइकिल को बीच रास्ते मे रोक लिया और हथियार से उसके साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनकर ले गये थे फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अप क्रमांक 508/2024 धारा 310 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लेकर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा दो आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए थे। मुखबिर की सुचना के आधार पर दिनांक 10.01.25 को फरार दो आरोपी धर्मेंद्र पिता बापू लाल मीणा निवासी ग्राम भरी थाना दानपुर बांसवाड़ा राजस्थान एवं राकेश पिता भेरुलाल कटरा निवासी बाग तालाब दानपुर बांसवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय पेश किया गया, आरोपी गणों का जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया।

रतलाम

12/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। 1. मोईन उर्फ मोहम्मद अली घोसी पिता मो. उस्मान चौहान(घोसी) उम्र 24 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम 02. वसीम पिता उस्मान चौहान (घोसी) उम्र 25 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम को गिरफ्तार किया गया को दिनांक 11.01.2025 को गिरफ्तार किया गया व फरार आरोपी उस्मान पिता निजामद्दीन घोसी नि. भाटो का वास मोमिनपुरा थाना माणकचौक रतलाम की तलाश जारी है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।फरियादी करामत खां पिता फकीर मोहम्मद मुसलमान उम्र 50 साल निवासी मोमिनपुरा दिनांक 10.01.2025 को अपनी दुकान पर सिल्लक लेने गया था तभी अचानक से दुकान के सामने रहने वाले मोईन घोसी पिता उस्मान द्वारा पुराने केस में राजीनामा करने के लिए धमकाते मोईन ने फरियादी करामात खां को चाकू मार दिया। इसी समय मोईन का भाई वसीम घोसी भी आ गया उसने भी चाकू से हमला कर बाये पैर पर घुटने के नीचे बाये हाथ की कलाई में चाकू से मारा जिससे चोट आई, मोईन के पिता उस्मान भी आ गया उसने बोला कि इसे जान से खत्म कर दो, इतने में आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव कर छुड़ाया, उपरोक्त मजमून से मामला धारा 109,118,3(5) BNS का पाया जाने से थाना माणकचौक पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया ।

Check Also

विभागीय योजनाओं में समय पर भुगतान कर सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों में कमी लाए डॉ एम एस सागर-मीडिया प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शुक्रवार 10 जनवरी को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा डॉ एम एस सागर सिविल सर्जन।

🔊 Listen to this रतलाम 08/Jan/2025 सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि …