Breaking News

तेज आंधी-तूफान चलने से मतदान केन्द्र के बाहर लगा, टेंट उखडा

तेज आंधी-तूफान चलने से मतदान केन्द्र के बाहर लगा,टेंट उखडा

रतलाम

12/May/2024

भारत 24×7 ब्यूरो रिपोर्ट रतलाम 

वही रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर 13 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर टेंट की व्यवस्था की है। लेकिन दूसरी ओर रात्रि में तेज बारिश व आंधी तूफान चलने से मतदान केंद्र के बाहर लगा, टेंट उखड़कर नीचे घीर गया। हालांकि जब टेंट घीरा तब टेंट के  नीचे कोई मौजूद नहीं था। जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। वही अगर यही आंधी-तूफान मतदान करते समय चलती तो भारी नुकसान होने की संभावना बन जाती। आपको बतादे कि लोकसभा चुनाव की तैयारीयां अब खत्म होने की कगार पर है। जिला प्रशासन व स्थाई प्रशासन भी पूरी तैयारीयो के साथ चुनाव करवाने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। 13 मई सोमवार को सुबह से ही मतदान केंद्रो के बाहर मतदान करने के लिए मतदाताओं की भारी संख्या में भीड़ दिखाई देगी। इसी के साथ ही मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए तेज धूप से बचने के लिए प्रशासन ने विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर टेंट की व्यवस्था की है। लेकिन शनिवार देर रात्रि को हुई तेज बारिश व आंधी-तूफान चलने से सैलाना में स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर लगा टेंट उखड़कर निचे गिर गया। हालांकि टेंट गिरने से कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन मतदान करते समय यह आंधी तूफान उस वक्त चलाती तो उस समय भारी नुकसान होने की संभावना बन जाती।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …