रिंगनोद पुलिस ने लूट के मुख्य दोनो आरोपियो को किया गिरफ्तार
रतलाम
12/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के रिंगनोद पुलिस ने लूट के मुख्य दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। बतादें की बीते 7 मई को भेरूलाल पिता भंवरलाल नायक जाति नायक उम्र 52 साल निवासी भोलिया अफजलपुर थाना अपने लडके करण उम्र 10 साल के साथ गेंहू,अलसी बेच कर वहां से लगभग 80000 रुपये लेकर ट्रेक्टर ट्राली लेकर अरनिया पीथा मण्डी जावरा से अपने घर भोलिया के लिए जा रहे थे। रास्ते मे ग्राम धतरावदा से आगे खेत के पास आमरोड पर दो लडके उम्र करीबन 25 साल के मोटर सायकल से आए और कहा ट्रेक्टर रोको तुम्हारे ट्रेक्टर के पीछे कुछ घिसा रहा है। ट्रेक्टर रोककर ड्रायवर सीट पर बैठे बैठे ही पीछे निगाह डाली इतने में मोटर सायकल से एक लडका उतरकर आया और कमीज की जेब फाडकर ही 80000 रुपए छीन लिए व दोनो लडके मोटर सायकल लेकर भाग गये। फरियादी द्वारा अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट थाने पर की गई थी। जिस पर अपराध क्रं. 169/2024 धारा 392 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में जावरा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शक्तिसिंह चौहान द्वारा रिंगनोद थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल के आसपास के सीसी टीवी कैमरो की लगातार फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फोटेज में आए फोटो व मोटर सायकल क्र MP 14 ZD 5262 पल्सर गाडी एंव अज्ञात दो आरोपी की तलाश करते हुए। शनिवार को पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल सहित दोनो आरोपीगणो को पकडे गए। जिसमे पवन आंजना पिता भगवतीलाल आंजना उम्र 20 साल निवासी ग्राम खजुरिया आंजना हा.मु. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर व यशवंत आंजना पिता गोवर्धनलाल जाति आंजना उम्र 22 साल निवासी रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का होना बताया आरोपीगणो से लूट के संबंध में कडाई से पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया गया।