शादी का झांसा देकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले आरोपी गिरफतार

सक्त्ती (छ.ग.)

26/Apr/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जिले क्षेत्र के थाना बाराद्वार मे फरियादी मृतिका के पिता शिवचरण चौहान , भाई करन चौहान , मां गुड्डी बाई चौहान सभी निवासी कोसमंदा थाना चांपा एवं अन्य परिजन नीराबाई चौहान , रथराम चौहान , कु . दिब्या चौहान निवासी सुखरीकला थाना उरगा , कु . सुहानी चौहान निवासी डोंगरीभांठा थाना उरगा तथा अन्य गवाहों का कथन लिया गया मर्ग सदर में निरीक्षण घटना स्थल एवं मृतिका पक्ष के कथन अनुसार पाया गया कि मृतिका को कांता मन्नेवार निवासी अमलडीहा थाना उरगा के द्वारा शादी करने कहकर उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर मर जाओ कहकर लगातार प्रताड़ित करने से परेशान होकर दिनांक 12.03.23 के 20.50 बजे रात्रि में सक्त्ती बाराद्वार अप लाईन KM.649/01 रेल्वे ट्रेक बाराद्वार में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है तथा मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा एक भ्रूण प्रिजर्व किया गया है । जो कांता मन्नेवार निवासी अमलडीहा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 84/23 धारा 306 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के मार्गदर्षन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता सक्त्ती के आवश्यक दिशा निर्देश पर घटना दिनांक से फरार आरोपी कांता मन्नेवार पिता मिलन प्रसाद सा . अमलडीहा थाना उरगा जिला कोरबा छ.ग.को अभिरक्षा लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी कांता मन्नेवार साकीन.अमलडीहा थाना उरगा जिला कोरबा छ.ग. को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …