रतलाम,
10/July/2023,
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदिग्ध स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 09.07.2023 को पुलिस थाना औ.क्षेत्र रतलाम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्याही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सर्वोदय नगर में एक किराने की दुकान के पास से मुन्नीबाई पति कैलाश बामनिया बजांरा उम्र 50 साल निवासी सर्वोदय नगर रतलाम नामक महिला के कब्जे से एक बेग के अन्दर कागज की पुडियों में कुल 1 किलो 424 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। आरोपी मुन्नीबाई के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अप.क्र.459/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।
जप्त मादक पदार्थः-
कुल 1 किलो 424 ग्राम मादक पदार्थ गांजा
आरोपी का पूर्ण ब्योराः-
मुन्नीबाई पति कैलाश बामनिया बजांरा उम्र 50 साल निवासी सर्वोदय नगर रतलाम ।
सराहनीय भूमिकाः-
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. सुरेश कुमार गोयल, उप.निरी. पंकज राजपूत, सउनि रायसिंह रावत, सउनि निलीमा प्रभा, प्रआर 836 गौरचंद परमार, आर.1170 जोय बारिया, आर 309 नब्बु डामोर, आर.324 हिम्मतसिंह, आर.512 लखनसिंह, आर.72 मोहन, आर.975 दिनेश धनगर, आर.828 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है
Bharat24x7News Online: Latest News