सक्त्ती छ.ग.
19/July/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल की शुरुआत 18 जुलाई को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में आयोजित किया गया ,विदित हो कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया हैकार्यक्रम की प्रारंभ मुख्य अतिथि मदुसूदन साहू शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सहायक नोडल अधिकारी शिक्षक जगजीवन जांगड़े व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भारत माता के तैलचित्र पर ,श्रीफल फूलमाला अर्पित कर किया गया तत्पश्चात राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” को शिक्षक जगजीवन जांगड़े द्वारा प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चो को उद्बोधन में पढ़ाई के साथ खेल कूद को प्राथमिकता दिए जाने पर बल दिया गया अंत में छग शासन का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को संबोधित किए खेल में 100 मीटर दौड़, फुगड़ी ,बाँटी आदि पारंपरिक खेल खेलाए गए जिसका बच्चों , शिक्षकीय स्टाफ और तमाम गणमान्य ग्रामवासियों, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों ने पूरा आनंद उठाया,इस खेल कार्यक्रम के दौरान सहायक नोडल अधिकारी जगजीवन प्रसाद जांगड़े की सराहनीय भूमिका एवं भागीदारी रही,साथ ही शाला परिषद का चयन भी किया गया जिसमें शाला नायिका पार्वती साहू कक्षा आठवीं चौबीस वोट के साथ विजेता रहीं,उप शाला नायिका अठारह वोट के साथ नियति लहरे ने अपना स्थान बनाया,सभी कक्षाओं में कक्षा परिषद का चयन किया गया साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी के संस्था प्रमुख प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन प्रसाद जांगड़े द्वारा चयनित विद्यार्थियों को कर्तव्य और दायित्व निर्वहन हेतु संबोधित किया गया तथा उपहार स्वरूप निशुल्क पानी बॉटल भेंट किया गया,एक आदर्श शिक्षक के रूप में यह उनके स्नेहिल व्यवहार का परिचायक है,इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मधुसूदन साहू,उपाध्यक्ष कीर्तन मधुकर,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक कुंजराम कश्यप,,छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक और युवा मितान क्लब के अध्यक्ष पवन मानिकपुरी, उनके सहयोगी किशन मधुकर, रमा देवी साहू ग्राम मितानिन,संजय कुमार तांजय शिक्षक,मनीष दास बैरागी शिक्षक सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।