रतलाम
13/Feb/2024
बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में एक युवती के शव मिलने पर थाना मर्ग पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर एफएसएल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास के साक्ष्य एकत्रित कर शव का चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में मृतक महिला की पहचान प्रमिला पति भरत डोडियार के रूप में हुई तथा महिला की मृत्यु गला दबाने व गर्दन पर मरने से होने के साक्ष्य मिले। जिससे महिला की हत्या होने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता की को देखते हुए आरोपी की पताराशि एवम गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान यह साक्ष्य प्राप्त हुए की ग्राम घाटा खेरदा निवासी राजू खराड़ी मृतिका महिला के पीछे पड़ा था तथा शादीशुदा होने के बाद भी अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहा था। जाँच के दौरान मृतिका प्रमीला पति भरत डोडीयार उम्र 22 साल निवासी ग्राम चंद्रगढ थाना बाजना जिला रतलाम के पिता रानजी पिता धारजी मईडा निवासी ईमलीपाडा खुर्द व बहन हुरा बाई पति दिनेश डामर निवासी ग्राम गवालगढ थाना शिवगढ से विस्तृत पुछताछ की गई जिसमे बताया की मृतिका प्रमीला का विवाह ग्राम चंद्रगढ क भरत डोडीयार से दिनांक 16/12/23 का हुआ था। मृतिका प्रमीला की शादी से पहले ग्राम घाटा खेरदा का राजु खराडी प्रमीला के पिछे पडा था राजु खराडी शादी शुदा होने के बाद भी प्रमिला को अपने साथ रखने के लिये दबाव बना रहा था प्रमीला की शादी के बाद भी राजु खराडी उसे अपने साथ रखने के लिये डराते धमकाते रहता था । दिंनाक 08/02/24 को प्रमिला ने बडी बहन हुरा बाई को मोबाईल से फोन कर कार्यक्रम में ग्राम इमलीपाडा आने के लिये बोला था परन्तु प्रमिला घर पर नही आई ससुराल पर पुछने पर बताया की पति भरत व फुफा ससुर मनोहर बाजना मे बस स्टेण्ड पर उसी दिन छोड़ कर चले गये थे मुन्ना पिता कालु मुनिया निवासी बगली थाना बाजना से पुछताछ बताया की मृतिका प्रमिला के फोन से राजु खराडी ने फोन लगाया था और प्रमिला को अपने साथ ले जाने के लिये उसकी बोलेरो गाडी बाजना लेकर आने का बताया था। संदेही राजु खराडी से पुछताछ करने पर मृतिका को जबरजस्ती अपने साथ ले जाने के प्रयास में मारपीट कर गला दबाकर, गर्दन पर मारकर हत्या करना और मृतिका के चांदी के गहने लुट कर ले जाना बताया ।
रतलाम
13/Feb/2024
फरियादी अमृतलाल चोरसिया पिता बाबुलाल चौरसिया रतलाम द्वारा थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि मेरे व्हाटसअप मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज व वाईस रिकार्डिंग भेजकर डरा धमकाकर मुझसे रुपये कि मांग कि जा रही है जो अपने आप को ईगल गैंग का सदस्य होना बताता है। रिपोर्ट पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 78/2024 धारा 507,384 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना सायबर सेल कि मदद से आरोपी सुरजसिंह चौहान पिता रतनसिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी नयागांव राजगढ रतलाम का पकडा गया जिससे पुछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सुरज चौहान ने पुछताछ मे बताया कि वह फैक्ट्री मे काम करता है एवं दोस्तो से करीब डेढ लाख रुपये का कर्जा कर रखा है। अम्रतलाल चौरसिया को जानता है कि वह प्रोपर्टी का काम करता है। जिस कारण कर्जा चुकाने के उद्देश्य से अपने आप को ईगल गेंग का सदस्य बताकर व्हाटसअप पर अम्रतलाल चौरसिया को डरा धमकाकर दो लाख रुपये कि मांग की थी। उक्त आरोपी सुरजसिंह चौहान पिता रतनसिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी नयागांव राजगढ रतलाम को आज दिनांक 13.02.2024 को जोधा बाग के सामने मैन रोड से पकडा गया।