अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के विरुद्ध कार्यवाही 60 किलो 550 ग्राम डोडाचूरा सहित ईको कार जब्त- 24 घण्टे के अन्दर किया लुट का खुलासा 04 आरोपी गिरफ्तार लुट मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं माल किया बरामद-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले 5000 का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम

13/Jul/2024

पुलिस अधीक्षक जिला राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मारूति इक्को कार नम्बर एमपी 43 सीबी 3960 कों चलाकर जावरा में जोयो तिराहा से पहले होटल प्रेसिडेंट के पीछे बने बगीचे में लेकर आने वाला है कार में मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ है जो किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के बगीचे में देने वाला है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भैंसाना फन्टा नीमच -महुं रोड जावरा पर नाकाबन्दी की गयी । कुछ देर बाद सूचना अनुसार मारूति इक्को कार एमपी 43 सीबी 3960 की आती दिखाई दी जिसको घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमलेश पिता बद्रीलाल पाटीदार 28 साल निवासी उपरवाडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम का होना बताया जिसकी कार की तलाशी लेते कुल 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा कट्टो में भरा होकर कीमती करीबन 1,20,000 का होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 406/12.07.24 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश पाटीदार से पुछताछ करते उक्त डोडाचुरा कमलेश पिता मोहनलाल पाटीदार उम्र 22 साल निवासी उपरवाड़ा थाना पिपलौदा, जिला रतलाम को देने हेतु लेकर लाना बताया जो आरोपी कमलेश पिता मोहनलाल पाटीदार की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे आरोपिगणो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी।

रतलाम

13/Jul/2024

इन्दरसिंह मण्डलोई निवासी मीडटाऊन ने रिपोर्ट किया कि मैं दिनांक 09.07.2024 को शाम करीबन 4 बजे से 4.30 बजे के मध्य महु बस स्टेण्ड भक्तन की बावडी रेलवे पुलिया के नीचे से होता हुआ घर जा रहा था ईंट भट्टे के आगे मोटर गैरेज के सामने स्कुटी रोककर मोबाईल पर बात करने लगा तभी मेरे पीछे की तरफ भक्तन की बावडी की ओऱ से दो अज्ञात लडके मोटर साईकिल पर आये और मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर अपनी मोटर साईकिल को तेज भगाकर ले गये रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुध अपराध क्रमांक 923/2024 धारा 309(4) बीएनएस (लुट) का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी हेतु लगाया गया। दिनांक 13.07.2024 को मुखबीर की सूचना पर से 04 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 01 मोबाईल जप्त किया गया है।

रतलाम

13/Jul/2024

रतलाम जिले के थाना स्टेशन रोड पर मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियो द्वारा मुस्लिम धर्म के विरुध इस्टाग्राम पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने की शिकायत करने पर अप.क्र.887/2024 धारा 295-A भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन में थाना स्टेशन रोड़ रतलाम व सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार इस्टाग्राम आईडी की निगरानी की गई जिसमे उक्त आईडी जयपुर से संचालित होने की जानकारी प्राप्त होने पर जयपुर से दिनांक 05.07.2024 को बाल अपचारी उम्र 13 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल हाल मुकाम जयपुर को अभिरक्षा लिया गया था। एक अन्य आरोपी की पहचान हेतु प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी पर 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। विवेचना के दौरान अन्य इंस्टाग्राम आईडी यूजर अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त करते वर्तमान मे इस्टाग्राम आईडी का संचालन आगरा यूपी से होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम आगरा उ.प्र. रवाना की गई थी। टीम द्वारा आगरा से आरोपी अभयप्रताप सिंह पिता विजयसिह बैस उम्र 18 वर्ष निवासी दयालबाग आगरा उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …