सैलाना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम से चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन
रतलाम- जिले के सैलाना महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम के अनुरूप बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण को बढ़ावा देने के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सैलाना परियोजना के भीलों की खेड़ी छात्रावास में एक प्रेरणादायक चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास की बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम निवास बुधौलिया के निर्देशन एवं सहायक संचालक व परियोजना अधिकारी रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मार्ग दर्शन सहायक संचालक भारती डांगी ने किया। परियोजना सैलाना की पर्यवेक्षक दीपा चौधरी एवं ज्योति गोस्वामी ने छात्रावास में इस गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित किया।
प्रतियोगिता में छात्रावास की बालिकाओं ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आधारित चित्र बनाए, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं, सपनों एवं संदेशों को रंगों के माध्यम से कागज पर उतारा। बालिकाओं के चित्रों में शिक्षा की महत्ता, स्वास्थ्य जागरूकता एवं पोषण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रमुख रूप से झलक रहा था, जो न केवल कलात्मक थे बल्कि सामाजिक संदेशों से परिपूर्ण भी थे। कार्यक्रम में छात्रावास वार्डन नीरजा जोशी एवं अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही। जिन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। चौधरी ने बताया कि यह आयोजन बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने का एक प्रयास है।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 का वैश्विक थीम ‘द गर्ल आई एम, द चेंज आई लीड: गर्ल्स ऑन द फ्रंटलाइन्स ऑफ क्राइसिस’ (मैं जो लड़की हूं, वह बदलाव जो मैं लाती हूं: संकट की fronline पर लड़कियां) भी इस कार्यक्रम से जुड़ता है, जो बालिकाओं की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देता है।
यह गतिविधि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के उद्देश्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुई, जो बाल लिंग अनुपात सुधार एवं लड़कियों की शिक्षा-स्वास्थ्य सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। जिले में चल रही अन्य गतिविधियों में जागरूकता रैलियां, सेमिनार एवं स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं, जो 17 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।