रतलाम
14/Aug/2024
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में आगामी त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं। रतलाम में कार्यवाही करते हुए ग्राम मथुरी में स्थित श्रीराज मिल्क प्रोडक्ट्स जहा मावा निर्माण किया जाता है वहा से मावे के दो नमूने लिए गए। महू बस स्टैंड स्थित राशिद मावा कोल्ड स्टोरेज से मावे के दो नमूने लिए गए। नामली स्थित श्री बालाजी जोधपुर मिष्ठान भंडार से मिठाई और सोन पपड़ी के नमूने लिए गए।बजना में कार्यवाही करते हुए नाकोड़ा रेस्टोरेंट से बूंदी लड्डू साईनाथ होटल से मावा बर्फी,सांवरिया स्वीट्स एंड नमकीन शिवगढ़ से सेव और गणेश रेस्टोरेंट शिवगढ़ से मावा बर्फी के नमूने लिए गए।जावरा स्थित अरिहंत नमकीन से सेव और सोयाबीन तेल, न्यू नागर किराना से सौंफ और अरिहंत धनिया पाउडर के नमूने लिए गए। सभी खाद्य संस्थानों को परिसर में गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण एवम विक्रय करने एवम स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। भोपाल मुख्यालय से जारी रिपोर्ट के आधार पर जुलाई महीने में कार्यवाही करते हुए खाद्य पदार्थों के लक्ष्य से तीन गुना अधिक नमूने लेने में खाद्य एवम् औषधी प्रशासन जिला रतलाम पूरे प्रदेश में 326% के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
रतलाम
14/Aug/2024
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने प्रदेश की महिलाओं से आहवान किया कि वे अपने स्वयं का उद्योग लगाने के लिए अग्रसर हो। मध्यप्रदेश सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक भाई की तरह हमेशा उनके साथ खड़ी है। श्री काश्यप सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित महिला उद्यमी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की 850 औद्योगिक इकाईयों को 275 करोड़ रूपये प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक से ऑनलाइन ट्रांसफर की। इंदौर, देवास और नीमच जिले की 12 औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन और सौ उद्योगों का ऑनलाईन लोकार्पण किया गया। इन औद्योगिक इकाईयों में तकरीबन 638 करोड़ का पूंजी निवेश हुआ है और 27 सौ लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। तीन महिला उद्यमियों को ऋण राशि के चेक भी प्रदान किए गए।सम्मेलन स्थल पर महिला उद्यमियों द्वारा स्टाल लगाए गये, जिनमें स्वयं के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। ये स्टाल आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। सात महिला उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को राखियां बांधी। श्री काश्यप ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से देश और मध्यप्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़े। औद्योगिक क्षेत्र में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग हमेशा तत्पर है, वह हर तरह की सहायता और सहयोग उपलब्ध करा रहा है।
रतलाम
14/Aug/2024
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घर व दुकान पर तिरंगा झंडा फहराया जाये इसके लिए निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने शहर के कस्तुरबा नगर में घर-घर जाकर नागरिकों से आव्हान किया कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर व दुकान में राष्ट्रीय ध्वज पुरे सम्मान के साथ फहरायें। निगम अध्यक्ष ने रहवासियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किये। इस अवसर पर मनोज शर्मा, प्रकाश बंशीवाल, वार्ड प्रभारी संतोष बैरागी, सह संयोजक संतोष जोशी, नितिन देवड़ा, महेश शर्मा, मिलिन्द कोठारी, कमलेश उपाध्याय, कमलसिंह, अभिषेक व्यास, राजेश चन्द्रावत, ईश्वरलाल शर्मा, पी.डी. वैष्णव, अजय डामोर आदि उपस्थित थे।
रतलाम
14/Aug/2024
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में की जाने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल मंगलवार प्रातः स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर की गई। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम अनिल भाना आदि उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस बल, स्काउट, एस ए एफ, एनसीसी, शौर्य दल द्वारा अंतिम रूप से मुख्य समारोह के लिए परेड की रिहर्सल की गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पूर्व अभ्यास किया गया।
रतलाम
14/Aug/2024
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई, कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, एसडीएम अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पांडे, एसडीएम विवेक सोनकर, डिप्टी कलेक्टर राधा महंत ने जनसुनवाई की इस दौरान 63 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए।जनसुनवाई में ग्राम बांगरोद के चतर सिंह ने आवेदन दिया कि उसके स्वामित्व और अधिपत्य में कच्चा आवासीय मकान जो कि वर्तमान में जीर्ण शीर्ण होकर दीवार गिर चुकी है, ऐसी स्थिति में उपरोक्त पीएम आवास निर्माण की चयन सूची में चयनित प्रार्थी का आवासीय भवन निर्माण की राशि स्वीकृत करवा कर भुगतान करवाया जाए। आवेदन पर जिला पंचायत की शिकायत शाखा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर सरोज कुशवाहा ने आवेदन दिया कि अन्य व्यक्तियों को आवास आवंटित हो चुका है परंतु उसको नहीं हुआ है, मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। इसी तरह भागीरथ भवर निवासी घोड़ा खेड़ा ने आवेदन दिया कि उसकी पत्नी की जहरीले जानवर द्वारा काट लेने से मृत्यु हो गई है आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, आवेदन पर रतलाम एसडीएम ग्रामीण को निर्देशित किया गया। ग्राम जुलवानिया की रेखा निनामा ने आवेदन दिया कि उसके पति की अचानक से मृत्यु हो गई है, घर में कमाई करने वाला कोई नहीं है, आर्थिक संकट में परिवार फस गया है आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, आवेदन पर संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए गए। समता परिसर कॉलोनी रतलाम निवासी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आवेदन दिया कि पत्नी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, आर्थिक स्थिति कमजोर है पत्नी का उपचार करवाना है आर्थिक सहायता दी जाए, आवेदन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जावरा सागर पैसा निवासी रफीक उल्ला ने आवेदन दिया कि उसकी अपनी कृषि भूमि पर पैदल आने-जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, शहर के अन्य व्यक्तियों द्वारा आने जाने के रास्ते को ट्रैक्टर से जोत कर समाप्त कर दिया गया है, आवेदन पर तहसीलदार जावरा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। रतलाम की छोटी बायपास रोड अहिंसा ग्राम के सामने स्थित सम्यक गोल्ड सिटी कॉलोनी के रहवासियों ने आवेदन दिया कि कॉलोनी में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनाइजर द्वारा विकास के कार्य अधूरे रखे गए हैं, आवेदन पर कार्रवाई के लिए कार्यपालन यंत्री कॉलोनी सेल रतलाम नगर निगम को निर्देशित किया गया। रतलाम के सकवाल नगर की अंछी बाई ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा वर्ष 2004 में हनुमान नगर कॉलोनी में भूखंड क्रय किया गया था परंतु अब मौके पर उक्त भूखंड उपलब्ध नहीं है इस पर अन्य व्यक्ति का कब्जा हो गया है, आवेदन पर एसडीएम रतलाम शहर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम मलवासा के शरीफ ने आवेदन दिया कि उसको आवासीय भूखंड का पट्टा स्वीकृत किया जाए, आवेदन पर एसडीएम रतलाम ग्रामीण को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। रतलाम वरदान नगर निवासी आशा पति रमेश ने आवेदन दिया कि उसके मकान के पास में शासकीय भूमि पर चार पेड़ लगाए गए हैं अन्य व्यक्तियों द्वारा पेड़ों को हटाने की लगातार कोशिश की जा रही है और उनके द्वारा विवाद किया जा रहा है, आवेदिका ने विवाद करने वाले व्यक्तियों को समझाइश दी जाने और पेड़ों को उखाड़ने से बचाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर तहसीलदार रतलाम शहर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
रतलाम
14/Aug/2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर म.प्र. जन अभियान परिषद रतलाम नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्र. 11 व शासकीय नूतन मा.वि.क्र.2 डोंगरे नगर के द्वारा डोंगरे नगर क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान हर घर पर तिरंगा फहराने के लिये आग्रह किया गया। तिरंगा रैली में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि बाल सरंक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण जिला समन्वयक सुनिल सेन, प्राचार्य ध्रुव पाखी, अध्यक्षता म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा की गयी। अतिथियों के द्वारा बताया गया कि आगामी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए कठिन संघर्ष और उनके बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हम एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। तिरंगा हमारे स्वाभिमान का आधार और देश को विशेष पहचान दिलाने का माध्यम है आजादी के 78वें वर्ष में हमारा यह प्रयास हो कि माताओं-बहनों और युवाओं को प्रगति के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों। इस अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं, नशा मुक्ति व हरघर तिरंगा की शपथ दिलाई गयी। नगर निगम, श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन के नरेंद्र श्रेष्ठ, समाजसेवी ओमप्रकाश पाटीदार, परामर्शदाता प्रदीप बिडवाल, मेघा श्रोत्रिय नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, काजल टाक पंकज टाक, सतीश टाक, ममता वर्मा, निखिल शर्मा, यशोदा टाक, ज्योति नरेंद्र चौहान शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे ।
रतलाम
14/Aug/2024
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे हर घर तिरंगा अभियान के तहत् मंगलवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत् भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता का कार्य कर प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि तिरंगा हर भारतीय के लिए आन बान शान का प्रतीक है। भाजपा पूरे देश मे राष्ट्रप्रेम की भावना जगा रही है। उन्होने अलकापुरी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा से अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ.ष्यामा प्रसाद मुखर्जी की 80 फीट रोड़ स्थित प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद की वाणिज्य महाविघालय स्थित प्रतिमा पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला मंत्री नेहा मेहर,मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित,मंडल उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, धीरज प्रजापत, राजेश पांचाल, राजेन्द्र पाटीदार, प्रकाश बंशीवाल, एमआईसी. सदस्य भगत भदौरिया, पप्पू पुरोहित, पार्षद देवश्री पुरोहित, निशा सोमानी, अनिता वसावा, बलराम भट्ट, वरिष्ठ नेता पवन सोमानी, राकेश मिश्रा, देवशंकर पांण्डेय, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, मोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतन टांक, भावना गुर्जर, संजय पाण्डेय, विजय पाटीदार, दीपक राजपुरोहित, तन्मय त्रिवेदी, शीवम् पुरोहित, शुभम टांक, जयेश वसावा, वैभव उपाध्याय, नारायण सांखला, सारिका दीक्षित, प्रीती तोमर, अर्चना शर्मा, शीतल पांचाल, हरिश यादव, प्रकाश परवाना, आनंद पालीवाल, अभय कांबले, चंद्रेश राजोरा, अशोक ओझा, अखिलेश कनेरीया, आशीष चौहान, प्रवीण उपाध्याय,राहुल जाधव,संदीप मौर्यउपस्थित रहे ।
रतलाम
14/Aug/2024
रतलाम
14/Aug/2024
थाना स्टेशन रोड पर आज दिनाक को आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सूचना कर्ता प्रियंका निवासी नागदा द्वारा बताया गया कि में ओर मेरा भाई स्कूटी से महू रोड होते हुए डीमार्ट जा रहे थे इसी दौरान महू रोड बस स्टैंड रेलवे ब्रिज के पास अचानक स्कूटी से बैग गिर गया था जिसमें 1 मोबाइल व 5-6 हजार रुपए नगद व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। सूचना पर थाना स्टेशन रोड से आरक्षक हेमराज मय सूचना कर्ता के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम आए व सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा बैग उठाना पाया गया फुटेज की मदद से वृद्ध व्यक्ति से बैग बरामद किया गया एवम् सूचनाकर्ता प्रियंका को बैग सुपुर्द किया गया।
रतलाम
14/Aug/2024
इस वर्ष 15 अगस्त 2024 को हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। आजादी के इस महापर्व पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा के सम्मान में देशभर में हर घर तिरंगा अभियान एवं आजादी के रंग खाकी के संग अभियान मनाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोडना और उन्हें देश की आजादी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। अभियान की मूल भावना है कि लोग अपने राष्ट्रध्वज तिरंगे के प्रति गर्व महसूस करें और अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव जी द्वारा भी समुचे मध्यप्रदेश में अभियान को हर्ष उल्लास से मानने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार दिनांक 09 से 15 अगस्त तक आजादी के रंग खाकी के संग अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के कुशल मार्गदर्शन में में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रतलाम शहर मे तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। उक्त तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पुलिस लाइन रतलाम से राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। उक्त यात्रा पुलिस लाइन रतलाम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर समापन किया गया, उक्त तिरंगा यात्रा में अतिरिक्त पुलिस अधोक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल राय, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल, पुलिस लाईन रतलाम बल, स्कूल के बच्चे एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी व शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुये जिन्होने अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
रतलाम
14/Aug/2024
आगामी15 अगस्त पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए कठिन संघर्ष और उनके बलिदान को स्मरण करने का अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हम एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। तिरंगा हमारे स्वाभिमान का आधार और देश को विशेष पहचान दिलाने का माध्यम है ,आजादी के 78 वें वर्ष में हमारा यह प्रयास हो कि माताओं.बहनों और बच्चों को प्रगति के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों। उक्त विचार जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। तिरंगा यात्रा सीएम राईज स्कूल प्रांगण से निकली।विधायक डॉ पांडेय ,एसडीएम गौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों ने हाथ मे तिरंगा लेकर यात्रा में पैदल चल नगर के विभिन्न मार्गों से निकले। तिरंगा यात्रा में विभिन्न स्कुलों के करीब 1 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली पुन: सीएम राईज विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रास्ते भर देश भक्ति के गीतों व नारो की गूंज थी।इस मौके पर सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपाल चौहान, नपाध्यक्ष अनम-मोहम्मद यूसुफ कड़पा, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, राजेश शर्मा, सीएमओं दुर्गा बामनिया, पार्र्षद मुस्तकीम मंसूरी, रजत सोनी, शिवेन्द्र माथुर, पार्षद प्रतिनिधि विनोद ओरा, सहायक संचालक ज्योति पटेल, सीएम राईज प्राचार्य राजेन्द्र बोस, उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, कमला नेहरू उ.मा.विद्यालय प्राचार्य राजाराम शिंदे, काटजू विद्यालय प्राचार्य हीमा सोलंकी के साथ मॉडल स्कुल प्राचार्य उपस्थित थे।