रतलाम
14/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,
डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)
रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम
रतलाम
14/Feb/2025
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एवं प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों में लगे जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भोपाल के चौराहों की आकर्षक सजावट की जाये। भोपाल के आस-पास औद्योगिक क्षेत्रों के लिये जमीनें चिन्हित कर लैंड बैंक की विस्तृत जानकारी तैयार कर ग्लोबल समिट में प्रदर्शित करें, जिससे आई टी सेक्टर सहित अन्य उद्योगों में निवेश को आकर्षित किया जा सके। विश्व विद्यालयों और कॉलेजों के चयनित छात्र-छात्राओं की समिट में भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। श्री काश्यप यहां भोपाल जिला पंचायत के सभा कक्ष में जनप्रनिधियों और अधिकारियों की बैठक ले रहे थें। इस बैठक में उन्होंने आगामी 24-25 फरवरी को भोपाल के इंद्रा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्राहालय में आयोजित होने वाली ग्लोबल समिट की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विधायक भगवानदास सबनानी ने सुझाव दिया कि भोपाल के लोगों को लगना चाहिए कि उनके शहर में ग्लोबल समिट जैसा वृहद आयोजन हो रहा है, इसके लिए शहर के लोगों का सहयोग भी लिया जाना चाहिए। विधायक रामेश्वर शर्मा का सुझाव था कि ग्लोबल समिट से भोपाल को भी आई टी पार्क जैसी कोई बड़ी सौगात मिलना चाहिए। श्री काश्यप ने विधायकों के इन सुझावों का समर्थन किया और अधिकारियों को इन सुझावों को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी कि समिट का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। प्रभारी मंत्री ने ग्लोबल समिट से संबंधित सभी व्यवस्थओं को समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और सौंदर्यीकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समिट में आने वाले मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया जाये और भोपाल में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाये। मंत्री जी ने समिट में आने वाले मेहमानों के लिए होम स्टे की भी व्यवस्था करने को कहा।इस बैठक में विधायक भगवान दास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नोरंग सिंह गुर्जर, भोपाल जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री रविन्द्र यति उपस्थित थें। इन के अलावा कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।