Breaking News

राजस्व अधिकारियों द्वारा दुकानों पर चायनाडोर के संबंध में जांच की गई सैलाना मे हुई कार्यवाही -आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा में परिवर्तन-जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की पहचान का विशेष अभियान जारी,- जनसुनवाई में 100 आवेदन पर हुई सुनवाई- स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया-पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई में आएं 34 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

रतलाम

कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित चायनाडोर के संबंध में दुकानों की जाच की गई आज सैलाना नगर में चाइना डोर (नायलॉन धागा) विक्रय की शिकायत मिलने पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

तहसीलदार कुलभूषण शर्मा एवं सैलाना थाना पुलिस टीम ने आज नगर की विभिन्न दुकानों पर जांच की। जांच के दौरान एक दुकान पर नायलॉन धागा (मांझा) पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की गई।जब्त सामग्री को सैलाना थाना ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

राजस्व विभाग एवं नगर परिषद नामली की संयुक्त टीम द्वारा भी चाइना डोर की बिक्री रोकने हेतु दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं दुकान संचालको समझाईश दी गई ।

रतलाम

आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा में परिवर्तन, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय में 11 जनवरी 2026 से परिवर्तन किया गया है जिसमें ट्रेनों का आरक्षण चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में आपातकालीन कोटा आवंटन की समय सीमा में परिवर्तन के साथा ही आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन लेने की समय सीमा में भी परिवर्तन किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन निम्नानुसार स्वीकार किए जाएंगे—जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 05:01 बजे से 18:00 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन एक दिन पूर्व प्रातः 11:30 बजे तक संबंधित बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं। जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय 18:01 बजे से 23:59 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन एक दिन पूर्व अपराह्न 13:00 बजे तक बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं। जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय अगले दिन 00:01 बजे से 05:00 बजे के मध्य है, उनके लिए आपातकालीन कोटा के आवेदन दो दिन पूर्व अपराह्न 16:00 बजे तक बॉक्स में जमा किए जा सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आपातकालीन कोटा के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नई व्यएवस्थाा के अनुसार निर्धारित समय-सीमा का ध्यान रखते हुए अपने आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे आवेदनों का नियमानुसार समय पर निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।

रतलाम

जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की पहचान का विशेष अभियान जारी, कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुधोलिया के मार्गदर्शन में जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 12 जनवरी से 21 जनवरी तक संचालित किया जा रहा है।

अभियान के क्रियान्वन के लिए जिले की सभी 10 परियोजनाओं एवं 67 सेक्टरों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये जिले की कुल 2131 आंगनवाड़ी केंद्रों में अभियान की सतत निगरानी करेंगे।

अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन बच्चों का वजन लेने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के पहले दो दिनों, 12 एवं 13 जनवरी को आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 1,31,982 बच्चों में से 25,589 बच्चों का वजन लिया गया।

इस अभियान का उद्देश्य आंगनवाड़ियों में बच्चों का सही वजन लेकर कुपोषित बच्चों की पहचान करना है, ताकि समय रहते उनके स्वास्थ्य स्तर में सुधार किया जा सके।

रतलाम

जनसुनवाई में 100 आवेदन पर हुई सुनवाई,कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर मिशा सिंह ने कलेक्टर कक्ष में अधिक समय से लंबित आवेदनो पर सुनवाई की एवं कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदको को सुना एवं आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 100 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक गलिया पिता रामा निवासी ग्राम नन्दलई की भूमि के सीमांकन के संबंध में पड़ोसी द्वारा संतुष्ट न होकर भूमि में लगे कॉलम को उखाड़ फेकने के संबंध में आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु एस डी एम रतलाम को निर्देशित किया गया है।

आवेदक संतोष पिता कैलाश चंद्र निवासी लक्ष्मणपुरा ने प्राईवेट कंपनी में इन्वेस्ट किए हुए रूपये एजेन्ट द्वारा न देने के संबंध में आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु एस डी एम रतलाम को निर्देशित किया गया । आवेदक भैरूलाल पिता शोभाराम निवासी ग्राम कुआझागर ने खरीदी हुई भूमि तथा रजिस्ट्री होने के पश्चात भूमि का नामांतरण न होने के संबंध में आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया।आवेदक धमेन्द्र पिता मनोहरलाल निवासी ग्राम खोखला तहसील नामली ने क्रय की गई भूमि में राजस्व रिकार्ड की ऑनलाईन प्रक्रिया में नाम न दर्ज होने से ऑनलाईन खाता खसरा की प्रतिया न निकलने के संबंध मे आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया। आवेदक हर्षित निवासी रूद्र कालोनी रतलाम ने समग्र आई डी में सुधार एवं पत्नि का नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु कमिश्नर नगर निगम को निर्देशित किया गया है। आवेदक राधेश्याम पिता पूनमचंद निवासी ग्राम सादाखेडी तहसील जावरा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत वर्ष 2022 तक सम्मान निधि प्राप्त हो रही थी, परंतु 2023 में योजना अंतर्गत उन्हे अपात्र बताकर राशि बंद कर दी गई, सम्मान निधि पुनः चालु कराने के संबंध में आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया है।

रतलाम

जिला न्यायालय रतलाम परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला रतलाम द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संध्या बेलसरे के निर्देशानुसार जिला अभिभाषक संघ रतलाम पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम सुश्री नीना आशापूरे, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आशीष श्रीवास्तव, सीजे अनुपम तिवारी, अध्यक्ष अभिभाषक संघ राकेश शर्मा, रेडक्रॉस चेयरमैन प्रीतेश गादिया की उपस्थिति में जिला अभिभाषक व आगंतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ पवन कुमावत, डॉ प्रदीप विश्वास, डॉ स्वालेहा परवीन द्वारा स्वास्थ्य जांच, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गोरी स्वामी व नेत्र चिकित्सा सहायक बाजना श्री के. एस. चौहान द्वारा नेत्र संबंधी जांच एवं भूपेंद्र श्रेष्ठ, सुरेश कुमावत, पवन धाकड़ लेब टेक्नीशियन द्वारा जांच कर निःशुल्क औषधी का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पुष्पा दडीग, राकेश बडकुल, वैभव त्रिवेदी, दर्पण त्रिवेदी,, शबनम खान, रीना भट्ट का सहयोग रहा। स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 111 मरीजों का परीक्षण किया गया।

रतलाम

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई में आएं 34 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश,

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 34 आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर थाना प्रभारीयो से प्रकरणों के बारे में एवं की गई

कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की। एसपी ने आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय सारवान, निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन, निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक पतिराम डावरे, निरीक्षक रेखा चौधरी, निरीक्षक पार्वती गौड़, उप निरीक्षक अनुराग यादव आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

नल से दूषित पानी नहीं आए,ये सुनिश्चित किया जाए- 36 बल्क लीटर देसी मदिरा जप्त-चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को होगा -पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 जारी मोहल्लो/घरों में गंदा पानी आ रहा है, तो आमजन करे शिकायत

🔊 Listen to this रतलाम रतलाम में किसी भी नल से दूषित पानी नहीं आए,ये …