विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही एसडीएम व एसडीओपी ने किया श्रमदान
रतलाम
14/JUN/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम-सैलाना मार्ग स्थित गोधुलिया तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। शुक्रवार को नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारीयों व नगर की आम जनता ने गोधूलिया तालाब में उतरकर तालाब के आसपास कूड़ा करकट प्लास्टिक की पन्निया आदि बिनकर डस्टबिन में डाली। झाड़ियो के आस-पास साफ सफाई कर श्रमदान में अपना -अपना योगदान दिया । यह सफाई अभियान करीब डेढ़ घंटे तक चला गई। बतादें की गोधुलिया तालाब में श्रमदान नगर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुआ। नगर कर्मी व आम नागरिको ने हिस्सा लिया है। इस सामूहिक श्रमदान करने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया है। एसडीएम मनीष जैन, एसडीपीओ नीलम बघेल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि गंगाजल संवर्धन के अन्तर्गत गोधुलिया तालाब में साफ-सफाई व गहरी करण नगर वासियों, अनेकों सामाजिक संगठनो व नगर के जन सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। वही प्रकृति की रक्षा करो, वह आपकी रक्षा करेगा। साथ ही पूरा नगर गोधुलिया तालाब से पानी पीता है। इसका पेयजल विभिन्न कार्यों में भी उपयोग में लाया जाता है। हमारा कर्तव्य था। इस तालाब का सौंदर्यीकरण वापस लौटाया जाए। और यह जानकर बहुत खुशी हुई की बड़ी संख्या में नगर वासीय उसमें शामिल हुए। इसी के साथ ही नगर के विभिन्न तालाब व बावड़ियों में भी इसी प्रकार से साफ-सफाई व गहरीकरण का कार्य किया जाए।