पत्नी ने हीं कर वादी पति कि हत्या

देवास

14/Oct/2024

देवास के मैना श्री कॉलोनी की रहने वाली कांता किरकेटा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मोत के घाट महिला का पति विश्वास क्रिकेटा वा महिला झारखंड के रहने वाले हैं पति देवास किर्लोस्कर कंपनी में काम करता था महिला का झारखंड के ही रूपक चौधरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था बड़ी चालाकी से प्रेमी को देवास बुलवाकर पति-कि हत्या करवा दी ओर चोरी की झूठी कहानी बनाकर देवास सिविल लाइन थाने पर जाकर महिला ने झूठी रिपोर्ट लिखवा दी बताया कि सुबह 8:00 बजे दो अज्ञात लोग अचानक मेरे घर में घुसे और मेरे को रिवाल्वर अड़ा कर मेरे कान के टॉप्स और मेरी अंगूठी निकल वाली और मुझे बोला कि अगर चिल्लाई तो तुम्हें जान से मार देंगे चोरी की नीयत से घुसे दोनों आरोपियों ने मेरी गोदरेज खोली मेरे पति को हाथ में दर्द था तो गोली खाकर सो रहे थे चोरों ने अंदर का दरवाजा खोला तो मेरे पति कि आंखों पर लाइट आई जैसे ही करवट ली एक के हाथ में हतोड़ा था उस व्यक्ति ने मेरे पति के सिर पर दे मारा जिससे काफी ब्लड निकलामें ब्लड देखकर गिर गई मूझे हौस आने पर पड़ोसन मेरे मामा के घर जाकर पूरी जानकारी दी तब मेरे मामा आकर देवास अस्पताल ले गए जहां पर उनकी मृत्यु हो गई यह सारी कहानी पुलिस को भी बताइए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर 

महिला से कड़ी से पूछताछ की तो महिला ने अपना गुनाह कबूल किया पुलिस उना आरोपीयो की तलाश में जुट गई और महिला को हिरासत में ले लिया क्या कहा मेला में सुनिए

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …