Breaking News

भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- पुलिस द्वारा शातिर चोर संतोष कंजर नि. राजाखेडी व उसके साथी को किया गिरफ्तार

रतलाम

15/Nov/2025

भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया ।एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन

धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का गौरव दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले के एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय बाजना, ग्राम चीराखादन सीरातलाई में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन चेतन्य काश्यप एवं अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं पारंपरिक जनजातीय लोक नृतक दल द्वारा अगवानी की गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप का पारंपरिक पोशाक बंडी और तीर कमान भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष सैलाना कैलाशी बाई चारेल, जनपद अध्यक्ष बाजना कैलाश मुणत, उपाध्यक्ष क्रांति जोशी, कलेक्टर मिशा सिंह, एस पी अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एसडीएम तरुण जैन, सहायता आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रंजना सिंह , एओ भास्कर खींची, तहसीलदार मनीष जैन , एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अविनाश साहू, नरेन्द्र वसुनिया, हेमचंद डामर, सतीश नाहर, सुरेन्द्र देवदा, संजय टांक, रौनक गांधी, गोविन्द डामर, कैलाश झोडिया, विजय हारी, पंकज राठौर, लखजी चरपोटा, विवेक जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जल, जंगल और जमीन के लिए सबसे पहले भगवान बिरसा मुण्डा के द्वारा आंदोलन किया गया था, इन तीनो पर आदिवासियों का अधिकार है।

भगवान बिरसा मुण्डा ने जनजातीय क्षेत्रों में अंधविश्वास को समाप्त करने, समाज सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया। कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में आदिवासी सांसद स्व. दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में जनजातीय आयोग बनाया गया था। श्री भूरिया द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए पैसा एक्ट लाया गया जिससे अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों को स्वशासन का अधिकार मिला। पीएम जनमन योजना के द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ और आजीविका में सुधार किया जा रहा है। जल, जंगल और जमीन पर अधिकार के लिए वनाधिकार अधिनियम लागू किया गया है। सरकार द्वारा जनजातीय समाज के विकास के लिए विशेष कार्य किये जा रहे हैं। युवाओं और जनजातीय समाज के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सभी गावो मे टोले – मंजरो तक बिजली पहुंचाई गई है। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर तक पानी पहुंचाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र हितग्राहियो को पक्के आवास दिये गये हैं। भगवान बिरसा मुंडा जैसे प्रदेश के अन्य जननायको रानी दुर्गावती, टंट्या मामा भील ,, जैसे समाज के गौरव की गौरव गाथा से समाज को अवगत कराने का काम भी सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिससे समाज उनके पदचिन्हों पर चल कर समाज व देश का विकास कर सके।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत वर्ष में भागवान बिरसा मुण्डा की 150 वी जन्म जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। भागवान बिरसा मुण्डा ने आदिवासियों के लिए जल, जंगल, जमीन के लिए संघर्ष तो किया ही ,साथ ही जनजातीय समाज के उत्थान के लिए भी लगातार संघर्ष किया। अपने लघु जीवनकाल में भगवान बिरसा मुंडा ने जो कार्य किए वे आज भी हम सभी को प्रेरित करते हैं।


18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण। भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती के अवसर पर एकलव्य आदर्श माडल स्कूल बाजना के 18 करोड़ लागत से बने विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया गया। समारोह स्थल पर कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप सहित उपस्थित अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। 18 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन निर्मित हुआ है , जिसमें 480 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करेगे। भवन के सेकंड फेस का कार्य भी 18 करोड़ के लागत से प्रारंभ हो चुका है।

हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो को अतिथियों द्वारा मंच से हितलाभ का वितरण किया गया है। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, सर्वोच्च अंक प्राप्त करने, खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक प्रतियोगिता, श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।

जनजातीय गौरव दिवस पर आकांक्षी विकासखंड बजाना के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी अमले को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में आकांक्षी विकासखंड बाजना में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास, एनआरएलएम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैदानी अधिकारी/ कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभू लाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय आदि की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

पारंपरिक लोक नृत्य की हुई प्रस्तुति।

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक जनजातीय लोक नृतक दल एवं एकलव्य आदर्श मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जनजातीय लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

रतलाम

15/Nov/2025

पुलिस द्वारा शातिर चोर संतोष कंजर नि. राजाखेडी व उसके साथी को किया गिरफ्तार बताया गया है की आरोपी से चोरी गई चार पहिया वाहन, भैसे व अन्य मश्रुका बरामद।

थाना नामली क्षेत्रान्तर्गत नवरत्न होटल के पास हाईवे रोड धौसवास पर स्थित फरियादी के खेत पर भैंसो के व्यापारी भैंसो को लेकर हरियाणा पंजाब से खरीद कर महाराष्ट्र लेकर जाते वक्त डेयरी फार्म पर भैंसो को आराम देने के लिए उतारते है जहा दिनांक 09.11.2025 को 11 भैसे बंधी थी उक्त रात्री मे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा डेयरी फार्म में बंधी भैंसो मे से 02 भैसो को चोरी कर ले गया है। जिस पर से अपराध क्र. 478 / 2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। थाना प्रभारी नामली निरीक्षक श्री मति गायत्री सोनी के नेतृत्व में गठीत एस. आई. टी. द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक से ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को सुक्ष्मता से निरीक्षण करना शुरु किया सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में चोरी गई भैसे चार पहिया वाहन मारूती सुजुकी सुपर केरी मे भर कर ले जाई गई है। जो हाईवे रोड पर जावरा तरफ जाती दिखी है। उक्त वाहन को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रेक किया गया जो उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर MP43L4320 का होना पाया गया जिसके वाहन स्वामी के बारे मे पता करते उक्त वाहन प्रभूलाल पिता तुलसीराम चौधरी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम लसुडिया जंगली थाना बडावदा जिला रतलाम हा.मु. महावीर काम्पलेक्स सिटी थाना जावरा का होना पाया जो वाहन मालिक को पकड़ कर पुछताछ करने पर आरोपी प्रभुलाल द्वारा अपने साथी संतोष पिता मोहनलाल कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम राजाखेडी कालिका माता मन्दीर नाले के पास ग्राम राजाखेडी थाना ओ. क्षेत्र जावरा के साथ मिलकर दो भैसे चोरी करना बताया जो आरोपी संतोष पिता मोहनलाल कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम राजाखेडी कालिका माता मंदिर नाले के पास ग्राम राजाखेडी थाना ओ. क्षेत्र जावरा को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपीगणों से अन्य चोरीयों के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा पुर्व मे थाना नामली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उसरगार से दो भैसे व ग्राम सेमलिया से एक तूफान गाडी चौरी करना बताया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मारूती सूजुकी सुपर केरी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP43L4320 व चौरी गई चार भैसे जप्त कि गई है। आरोपी संतोष कंजर पर करिब 30 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर खुंखार प्रवृत्ति का है। आरोपी संतोष कंजर को पुलिस थाना इंगोरिया जिला उज्जैन के अपराध क्रमांक 459/2016 धारा 457,380 भादवि मे तीन वर्ष की सजा हो चुकी है जिसमे आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी से उसके अन्य साथी व अन्य चोरीयो के बारे में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका -प्र. आर. गोपाल खराडी, प्र. आर. कांतिलाल औहरिया, आर. कुनाल रावत, आर. शांतिलाल राठौर, आर. सोनिया हिरवे, आर, हरिओम अकोदिय, आर. सादिक मंसूरी व सायबर सेल रतलाम से प्र आर हिम्मत सिंह, आर राहुल पाटीदार की सराहनीय भुमिका रही

 

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …