रतलाम
15/Feb/2025
राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,
डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)
रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम
रतलाम
15/Feb/2025
किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रतलाम पुलिस की सक्रियता एवं रिस्पॉन्ड टाइम जांचने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गत रात अचानक थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पहुंचे। थाने पर थाना प्रभारी से चेक रोल कॉल बजवाया। चेक रोल कॉल पर थाना स्टाफ उपस्थित हुए। उपस्थित पुलिस स्टाफ को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों में पुलिस का भय और आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने, आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा रवींद्र मालवीय, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार (थाना प्रभारी रिंगनोद),निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी आई ए जावरा एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए। रात्रि गश्त में विशेष सतर्कता बनाए रखने और पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, चेक करने, रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए।
थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर पदस्थ स्टाफ से उनकी समस्याएं जानी और सुझाव मांगे। पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए।