सर्किल जेल रतलाम में कुष्ठ रोग की जानकारी दी गई।-ग्राम पंचायत रणायरा में निक्षय शिविर आयोजित किया गया।120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।-उत्‍तर पश्चिम रेलवे में ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित-रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों सहित 17 रेलकर्मी विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार से सम्मानित-उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर के फेरे विस्‍तारित

रतलाम

15/Jan/2025

सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के निर्देशन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किल जेल रतलाम मे चर्म रोग एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिले के एन एम ए शरद शुक्ला, एन एम ए दीपक उपाध्याय, फिजियो थेरेपिस्ट प्रियंका हेराल्ड द्वारा जेल बंद कैदियों की कुष्ठ सम्बन्धित जांच की गई एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के बारे बताया। शरद शुक्ला ने बताया कि चमडी के रंग से हल्का फीका दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो अर्थात ठंडा गरम मालूम नहीं होता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए।

साथ ही सर्किल जेल प्रभारी एल एस भदौरिया तथा जेल अधीक्षक बृजेश मकवाने तथा डॉ गौरव बोरीवाल जिला एपिडेमियोलॉजीस्ट के नेतृत्व में जिला जेल रतलाम में राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कार्यक्रम अंतर्गत कुल 180 कैदियों की जांच की गई । इस दौरान लेब टेक्निशियन द्वारका प्रसाद केलवा तथा सुनील कुमावत, अपूर्व शर्मा आई सी टी सी परामर्शदाता, हेपटाइटिस पियर सपोर्टर हेमन्त मकवाना एवं अन्य कर्मचारि मौजूद रहे ।

रतलाम

15/Jan/2025

100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान “अन्तर्गत डॉक्टर एम एस सागर सिविल सर्जन , डॉ अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी एवं डॉ देवेंद्र कुमार बी एम ओ के मार्गदर्शन में पंचायत भवन रणायरा में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला रतलाम टीम से टी बी एच वी शैलेन्द्र भूरिया, रेडियो ग्राफर शेलेन्द्र टैगोर जी, एस टी एस राहुल पाटीदार द्वारा ग्रमीण जन एवं उनके परिवार जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी चेस्ट एक्स रे किये गए। एवं,खंखारजांच हेतु सैम्पल संग्रहित किया गया,उक्त शिविर की व्यवस्था प्रियंका आर्य सी एच ओ द्वारा की गई ,

उक्त शिविर में कुल 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, एक्स रे जांच 86 लोगो की की गई एवं 20 स्प्यूटम जांच हेतु सैंपल संग्रहित किये,। उक्त शिविर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजो को पोषण आहार सम्बंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुकेश राठौर बीपीएम दिलीप भिंडे लैब टेक्नीशियन एवं प्रशांत जोशी उपस्थित रहे ।

रतलाम

15/Jan/2025

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के सूरतगढ़-बठिण्‍डा रेल खंड में हनुमानगढ़, मंडी डबवाली एवं बगवाली रेलवे स्‍टेशनों पर विभिन्‍न निर्माण कार्य किये जाने के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:- 21 एवं 28 जनवरी, 2025 को रामेश्‍वरम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20497 रामेश्‍वरम फिरोजपुर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सादुलपुर- हिसार- बठिण्‍डा चलेगी।25 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2025 को फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20498 फिरोजपुर रामेश्‍वरम एक्‍सप्रेस वाया बठिण्‍डा–हिसार-सादुलपुर चलेगी। इस दौरान दोनों दिशाओं में सिरसा एवं बठिण्‍डा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

रतलाम

15/Jan/2025

मुम्‍बई के यशवंत राव चाव्‍हान प्रतिष्‍ठान, मुम्‍बई में पश्चिम रेलवे चर्चगेट कार्यालय द्वारा 69वां रेल सप्ताह विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा पश्चिम रेलवे के विभिन्‍न मंडलों,उत्‍पादन एवं निर्माण इकाइयों के कुल 92 अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों सहित 17 रेल कर्मियों को वर्ष 2024 में अपने-अपने क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए एफिसियंसी मेडल एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा पुरस्‍कृत होने वालों में रतलाम मंडल के अधिकारियों में अंकित सोमानी- वरिष्‍ठ मंडल वित्‍त प्रबंधक, अरिमा भटनागर-वरिष्‍ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, दिव्‍या पारीक- मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं कर्मचारियों में मुकेश कुमार-मुख्‍य जनसंपर्क निरीक्षक जनसंपर्क विभाग, राजेन्‍द्र सेन- वरिष्‍ठ अनुवादक राजभाषा विभाग, रामेश्‍वर मीना-कॉमर्शियल कम टिकट क्‍लर्क वाणिज्‍य विभाग, संदीप कुमार –वरिष्‍ठ खंड अभियंता बिजली विभाग/दाहोद अमित चौहान- तकनीशियन ग्रेड-3 बिजली विभाग, सत्‍यजीत स्‍वेन-वरिष्‍ठ खंड अभियंता पी वे निर्माण विभाग,

निर्वेश गौड़- कनिष्‍ठ अभियंता निर्माण विभाग,अनिल लक्षकार-ट्रैक मेंटेनर-II इंजीनियरिंग विभाग, देवीदास थावरे- सीनियर टेकनिशियन यांत्रिक विभाग,संजीव कुमार केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्‍टेंट मेकेनिकल विभाग दाहोद, सुनील कुमार वरिष्‍ठ खंड अभियंता(सिगनल) संकेत एवं दूरसंचार विभाग,हरेन्‍द्र कुमार-कांस्‍टेबल-सुरक्षा विभाग, शिवम गोस्‍वामी- डीएमएस स्‍टोर विभाग दाहोद, जगराम मीना- सीडीएमएस स्‍टोर विभाग दाहोद शामिल हैं।

विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक अश्‍वनी कुमार ने उपरोक्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वो अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों को पूरी तन्‍मयता एवं कर्मठता के साथ करें ताकि मंडल के अधिक से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियो को मंडल, जोनल एवं रेलवे बोर्ड स्‍तर पर सम्‍मान प्राप्‍त हो तथा रतलाम मंडल सतत विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

रतलाम

15/Jan/2025

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य चलाई जा रही ट्रेन न. 09313/09314 उज्‍जैन भोपाल- उज्‍जैन स्‍पेशल के फेरे तत्‍काल प्रभाव से पुन: विस्‍तारित किए गए है। ट्रेन न.09313 उज्‍जैन – भोपाल स्‍पेशल उज्‍जैन से 31 जनवरी, 2025 तक तथा ट्रेन न. 09314 भोपाल – उज्‍जैन स्‍पेशल 01 फरवरी, 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …