Breaking News

पुलिस अधीक्षक द्वारा दरबार लगाकर पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी मौके पर ही 22 अधिकारीयो व् कर्मचारियों की समस्याओं का किया निराकरण – पुलिस व्दारा लहसुन चोर गैंग को किया गिरफ्तार गैंग द्वारा मंदिर चोरी ट्रक कटिंग नकबजनी

रतलाम

15 /Oct /2024 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की जाती है, लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिसकर्मी अपनी समस्या उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों के वेलफेयर व उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा दिनांक 15.10.2024 को प्रातः 08 बजे पुलिस लाईन रतलाम में दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा जिले के 250 अधिकारी/कर्मचारियों की विभाग से संबंधित व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में चर्चा की गई एवं 22 अधिकारी/कर्मचारियों जिसमें निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, निरीक्षक अय्युब खान, सउनि ममता श्रीवास्तव, आर  हिम्मत सिंह, प्रआर शिवपाल, आर राकेश निनामा, उनि इंद्रपाल सिंह, प्रआर पन्ना भुरिया, आर गजपाल सिंह, सउनि मदनलाल सांखला, सउनि शिवनाथ  सिंह राठौर, आर संदिप शर्मा, उनि शरिफ खान, सउनि एम एल भाटी, सउनि अखिलेश सूर्यवंशी, सउनि जे एस चंदेल, आर रामदयाल मीणा, प्रआर पी एल निनामा, सउनि एम पवन राणावत, सउनि एम जाकिर मंसुरी की  समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। आमतौर पर लंबी ड्यूटी के कारण पुलिस कर्मचारी व अधिकारी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते है इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक अनुभाग में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समित के सदस्यों की किक्रेट, कबड्डी, वालीवाल, फूटबाल आदि खेलो की टीम बनाई जावेगी जिनका दुसरे अनुभाग की टीम से मुकाबला करवाया जावेगा। यह कदम पुलिस कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उठाया गया है ताकि पुलिस कर्मचारी शारीरिक व्यायाम करके स्वस्थ रहे सकें तथा स्वस्थ रहकर जनता की सेवा कर सकें। आगे भी इसी तरह पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होने हेतु दरबार का आयोजन किया जावेगा जिसमें न केवल कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी तथा वह पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगें।

रतलाम

15 /Oct /2024

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व्दारा चोरो एवं आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। बताया गया है की आशीर्वाद वेयर हाउस का टिन शेड जाली वाला व्लाक मै मैने अपने मंडी निलामी मे खरीदी हुयी रख रखी थी सुबह मुझे वेयर हाउस के मुनिम अशोक कुमार पिता रिद्धीराज जी जाति जैन निवासी सागर मोती परिसर जावरा ने फोन करके बताया की अपने वेयर हाउस से लहसुन चोरी हो गयी है वेयर हाउस मे साइड मे लगी जाली टुटी दिख रही है फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना ओ.क्षे.जावरा पर अपराध क्रमांक 604/24 धारा 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गये मशरूका की तलाश घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज संदिग्ध से पुछताछ एवं परिस्थितिजनक साक्ष्य के आधार पर की गयी जिसके आधार पर गठित टीम व्दारा घटना के 24 घन्टे के भीतर मुखबीर सूचना के आधार पर थाना क्षैत्र के ग्राम अरनिया पीथा मे दबीश देकर संदिग्ध 1. अमृतराम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 25 साल निवासी अरनीया पीथा, 2.गेंदालाल पिता गोरधन बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर, 3.गोविंद पिता रामू बागरी उम्र 26 साल निवासी सदर ,4.संतोष पिता राजु बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर ,5.अमर उर्फ अमरु पिता गोरधन बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर,6.विनोद पिता बंशीलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी सदर,7.दशरथ पिता मनोहर बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर ,8.बबलु पिता शंकर बागरी उम्र 28 साल निवासी सदर को पकड़ा गया जिनसे अपराध के सम्बन्ध मे पुछताछ की गयी जो उक्त आरोपियों व्दारा उक्त अपराध के साथ साथ थाना क्षैत्र की अन्य चोरी, नकबजनी, मन्दिर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया जिन्हे विधिवत गिरप्तार किया गया तथा उक्त अपराध मे चोरी गया मश्रुका कुल 28 कट्टे लहसुन के, घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल MP 43JF 6354 एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्र MP 43 ZA 5723 एवं एक बिना नम्बर की पुरानी मोटर सायकल होण्डा लीवा जप्त किये गये । एवं आऱोपिगणो के मेमोरण्डम तैयार कर पुछताछ की गयी जिनके व्दारा थाना औ.क्षेत्र.जावरा के अन्य अपराध 516/2024, अपराध क्र 538/2024, अपराध क्र 547/2024, अपराध क्र 560/2024 एवं अपराध क्रमांक 383/2024 मे चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया । जिनका पी. आऱ. प्राप्त कर पृथक से पुछताछ कर अन्य अपराधो मे चोरी गया मश्रुका बरमाद किया जावेगी ।
 01. आरोपी फरार

सराहनीय कार्य : निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,राकेश मेहरा, दिलीप खाती, रावजी डामोर, कलसिंह मण्डलोई,  संजय आंजना, विष्णु चंन्द्रावत, देवीलाल चौहान, हेमन्त लिम्बोदिया, चालक महेन्द्रसिंह, मुकेश पाटीदार,  दिपराजसिंह, शक्तिपाल सिंह, योगेश, रविन्द्रसिंह चौहान, रविन्द्रसिंह, चेतन राठौङ, रवि, मोहन खिंची,  मनोहर, अभीजीतसिंह, सोहनलाल, कोशल्या, पुलिस टीम थाना औ.क्षेत्र.जावरा

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …