रायपुर (छ.ग.)
20/Feb/2023,
महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो,
सक्ती जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत डोड़की में 19 फरवरी रविवार को सतनाम महा महोत्सव एवं पंथी नाच प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अंतिम दिवस 19 फरवरी रविवार को बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम पर सतनामी समाज के लोगों द्वारा ध्वजारोहण कर उनके बताए सत्यनाम के रास्ते पर चलकर समतामूलक सतनाम विचारधारा को आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। वहीं इस कार्यक्रम में आयोजित पंथी नाच प्रतियोगिता के दौरान तीनों दिन रात्रि कालीन कार्यक्रम में सक्ती जिलै के अलावा जांजगीर चांपा, कोरबा , बिलासपुर जिले से भी पंथी नर्तक दलों ने पंथी लोकं नृत्य व गानों के जरिए गुरु घासीदास जी के सतनाम विचारधारा को लोगों को बताया। तीन दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ज्ञान गंगा पंथी पार्टी करही को मिला। जबकि दूसरा पुरस्कार दीवाना मस्ताना पंथी पार्टी रामपुर को मिला उन्हें द्वितीय पुरस्कार के रूप में 9000 रू व प्रदान किया गया। जबकि तीसरे स्थान पर रही संत के अंजोर पंथी पार्टी गुडंरूकला को 7000रू व शील्ड प्रदान किया गया। गुरू के चेला पंथी पार्टी दर्रा भांठा को 5000रू व शील्ड प्रदान प्रदान किया गया। जबकि ज्ञान के भंडार पंथी पार्टी एरमसाही बिलासपुर को पांचवां पुरस्कार 3000रू व शील्ड प्रदान किया। इधर कार्यक्रम के अंतिम दिवस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग अजा विभाग श्रीमती शेषराज हरबंश मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया। अन्य अतिथियों में सामाजिक कार्यकर्ता महबूब खान व पिंटू ठाकुर, संदीप लहरे छात्र प्रतिनिधि गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, अशोक डहरिया, पालू भारद्वाज संतराम महिलाने, मोहन धीरहे,भी उपस्थित रहे । इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती शेषराज हरबंश ने मंच से विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत को याद कर उन्हें उनके कार्यों के लिए नमन किया। श्रीमती हरबंश ने आगे कहा कि आज सक्ती जिला बन पाया है तो इसका सारा श्रेय सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी को जाता है। श्रीमती हरबंश ने इस मौके पर सतनाम महामहोत्सव के आयोजन के लिए डोड़की वासियों को बधाई दी तो वहीं बाबा गुरु घासीदास जी और बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने की बात भीकही । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ट कांग्रेसी गिरंधर जायसवाल ने सुंदर आयोजन के लिए सत्यम झंकार पंथी पार्टी को बधाई देते हुए उनके समाज हितैषी कार्यो के लिए बधाई दिया।बीते 30 सालों से गुरु घासीदास के सतनाम विचारधारा को जन जन तक फैला रही सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंडकी विदित हो कि सक्ती जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंड़की की सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंड़की भांठापारा बीते तीस सालों से भी अधिक समय से बाबा गुरू घासीदास जी के मनखे मनखे एक बरोबर पर आधारित समतामूलक सतनाम विचारधारा को जन तक फैलाने के काम में लगी हुई है। इस संबंध में सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंड़की भांठापारा के संचालक व मुख्य गायक कलाकार शुक्रवार लहरे ने बताया कि सत्यम झंकार फौजी के स्थापित वर्ष दिसंबर 1990 से भी अधिक समय से हम लोग बाबा गुरू घासीदास जी के समतामूलक विचारधारा को समाज में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। इस हेतु गांव गांव में पंथी लोकनृत्य के जरिए उनके संदेशों को जन तक पहुंचा रहे हैं।आयोजन को सफल बनाने में सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंड़की सहित ग्रामवासियों का अहम योगदान इधर सतनाम महा महोत्सव के तीन देरी आयोजन को सफल बनाने के लिए सत्यम शंकर पंथी पार्टी रुड़की भाटापारा के अध्यक्ष रामकुमार गोरे, उपाध्यक्ष संजू भारद्वाज, सचिव वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दल्लू राम लहरे, संगीतकार भुवन लहरे, ठंडाराम लहरे, मोहन लहरे, लक्ष्मी लहरे, गिरधर भारद्वाज, उपेन्द्र नाथ, जयराम धर्मेंद्र, संदीप, अमित सुरेश , शिवकुमार,तथा योम प्रकाश लहरे सहित समस्त ग्रामवासियों का अहम योगदान रहा