सक्त्ती (छ ग.)
16/08/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती, जिले के पुलिस अधीक्षक एम,आर, अहिरे ने 16 दिसंबर 2023 को आदेश जारी कर सकती जिले के थाना क्षेत्रों में पदस्थ थाना प्रभारीयो का स्थानांतरण कर दिए हैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सक्त्ती थाना के नए प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा होंगे तो वही निरीक्षक गगन बाजपेई को थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी मालखरौदा थाना प्रभारी होंगे थाना प्रभारी मालखरौदा कृष्णचंद्र मोहले को हसौद थाना का प्रभारी बनाया गया है एवं हसौद थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल मैरिसा को आडभार चौकी प्रभारी बनाया गया है तो वही सक्त्ती जिले क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी के प्रभार में फेरबदल किए गए हैं
Bharat24x7News Online: Latest News
