Breaking News

सोमवार को डीएफओ नरेश कुमार दोहरे रेंजर सीमा सिंह के साथ सांसर गांव के देवरूंडा मजरे पहुंचे

रतलाम

16/Apr/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के सैलाना मे सोमवार को डीएफओ नरेश कुमार दोहरे रेंजर सीमा सिंह के साथ सांसर गांव के देवरूंडा मजरे पहुंचे। उन्होंने पिंजरा लगाए हुए स्थान का निरीक्षण किया ओर वन क्रमियो को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामिणो से कहा कि यह तेंदुआ नहीं हो सकता है। यह जंगली सियार होने की संभावना है। जंगली सियार ही इस तरह के शिकार करता है। इधर जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धन मालवीय को ग्रामीण नानाबाई हारी, पुंजा हारी, बगदीराम भाभर, वरसिंह गामड, भुरजी गामड, प्रभु भाभर जनपद सदस्य, राजेश मईडा सरपंच प्रतिनिधि, आदि ने बताया कि बद्धा पुरा से लगाकर कालाखेत तक तेंदुए की आवाजाही होती रहती है लेकिन वन । सियार के भरोसे रहने से जोखिम हो सकता है। फिलहाल पिंजरा लगा है उसमे मरा हुआ बकरा रखा है। ओर तेंदुआ पकड से बाहर है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …