Breaking News

रामेश्वर महादेव मंदिर पर श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

रतलाम

16/Aug/2025

बता दे की लोक कल्याण नगर सैलाना रोड़ रतलाम मे स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पर 13 अगस्त 2025 से 19 अगस्त 2025 तक श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। सभी श्रद्धांलुओं ने भागवत कथा का रस पान करते हुए आनंद विभोर हुए। इसी तरह सार्वजनिक कथा का आयोजन करवाते हुए। सभी कॉलोनी वासियो ने धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर सार्वजनिक सहयोग प्रदान किया।

 

इसी मोके पर पंडित सचिन उपाध्याय ने अपने मुखरबिंद से कथा का श्रवण सभी भक्तो को कराया। और बताया गया है की भगवान के मंदिर मे जाओ तो इतना आत्म विश्वास लेकर जाओ की शाकशात मंदिर मे भगवान विराजमान है। श्री कृष्णा जन्म कथा का वाचन किया गया इसी तरह 16 अगस्त 2025 का श्री कृष्णा जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

Check Also

रतलाम ग्रामीण विधायक की और से पुरे देश वासियों व् रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक लगाना है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षा बंधन श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 

🔊 Listen to this भारत 24 x 7 न्यूज़ के परिवार की और  से रतलाम …