रतलाम
16/Nov/2024
भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर सागोद रोड स्थित गोपाल गौशाला उद्यान में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, प्रवीण सोनी, अनुज शर्मा, महापौर परिषद सदस्य रामुभाई डाबी, क्षेत्रिय पार्षद रणजीत टांक, पार्षद प्रतिनिधि जयेश वसावा, मध्य-भारत प्रांत जनजाति सुरक्षा मंच प्रांत संरक्षक पुर्व सैनिक कैलाश निनामा, जिला रतलाम मध्य प्रदेश, महेश डोडियार प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा जनजाति संगठन, प्रहलाद निनामा, छोटूलाल मैंडा, रामलाल सोलंकी अम्बाराम मोरी, हीरालाल मालीवाड़, देवेन्द्र मईड़ा, राजाराम मौरी सहित जनजातीय समाजजनों ने माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।
माल्यार्पण के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने 7 वर्ष के बाल्यकाल से विद्रोह की राजनीति शुरू करते हुए ‘हमारी धरती हमारा राज’’ का नारा देते हुए 20 वर्ष की उम्र में आजादी की अलख जगाई थी। पूर्व रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जनजाति समाज के कई क्रांतिकारियों को भुला दिया गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजाति समाज के क्रांतिकारियो सम्मान दिये जाने हेतु जनजातिय गौरव दिवस मनाने की घोषणा कर देश के महान सपूतो को भाजपा ने गौरव दिलाया। आयोजित कार्यक्रम में कैलाश निनामा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा को जीते जी भगवान का दर्जा मिल गया था क्योंकि उन्हे दैविय शक्ति प्राप्त थी उन्हे अगर कोई बीमार व्यक्ति छू लेता था तो वह ठीक हो जाता था। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातिय गौरव दिवस के रूप में मनाने पर जनजातिय समाज में एक अलग ही उत्साह है। इस अवसर पर महेश डोडियार ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें इस गौरव दिवस को हमारे त्यौहारों की तरह बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिये। जनजातीय समाज के बालक-बालिकाओं ने इस अवसर पर आर्कशक लोक गीत-लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
रतलाम
16/Nov/2024
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती शुक्रवार को हर्ष उल्लास से मनाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस मौके पर गोपाल नगर, सागोद रोड़ स्थित उद्यान मे भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। इस दौरान जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, क्षेत्रिय पार्षद रणजीत टांक सहित अनुज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह देवडा, प्रवीण सोनी आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है। भगवान बिरसा मुण्डा का समाज सुधारक के रूप मे अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होने जनजातीय समाज मे अंधविश्वास , जातिभेद नशाखोरी, जातीय संघर्ष और अन्य सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता फैलाई है। इसके साथ अनुयायियों को शिक्षा का महत्व समझाया और एकता से रहने का संदेश भी दिया। स्वाधीनता आंदोलन मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उद्यान मे माल्यार्पण से पूर्व क्षेत्रवासियों ने जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का स्वागत किया | उन्हे जन्मदिन होने से बधाई भी दी।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने दी |
रतलाम
16/Nov/2024
उप संचालक, किसान कल्या ण तथा कृषि विकास, जिला रतलाम द्वारा किसानो के हित में सूचना जारी करवाई गई है। जिसमें बताया गया है कि गेहू फसल में संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने के लिये डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक सबसे अच्छा विकल्प है। बाजार में एनपीके विभिन्न विकल्प 12:32:16, 10:26:26 एवं 16:16:16 के साथ 20:20:00:13 के नाम से उपलब्ध है। किसान भाई बुआई के समय एनपीके से फसलो में संतुलित मात्रा में पोशक तत्व आधार रूप से पौधो को उपलब्ध हो जाते है। इसके उपयोग से अलग से अन्य उर्वरक की मात्रा देने की आवश्यकता नहीं होती है। संतुलित उर्वरक के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी होती है और साथ की उत्पादकता में वृद्धि होती है। किसान भाई डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करें, भारत सरकार द्वारा मिटटी का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं वातावरण प्रदूषित न हों को ध्यान में रखकर नेनो यूरिया एवं नेनो डीएपी की सलाह दी जाती है इसके लिये किसान भाईयो को यह भी सलाह है कि गेहू फसल में दूसरी एवं तिसरी सिंचाई में दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया (तरल) का उपयोग करें । इससे कृषि में लागत भी कम होगी और उत्पादन में अपेक्षाकृत वृद्धि होगी। उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि जिलें में आज दिनांक को यूरिया 8186 मेट्रिक टन, डीएपी 1647 मेट्रिक टन एवं कॉम्प्लेक्स 4202 मेट्रिक टन की उपलब्धता है। अत: किसान भाई संतुलित उर्वरको का उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियो बी.एम. सौलंकी, विकासखण्ड रतलाम मोबाईल नंबर 8993718045, यादवेन्द्रसिंह निनामा विकासखण्ड सैलाना मोबाईल नंबर 89894 67742,श्री जगदीश अलावा विकासखण्ड बाजना मोबाईल नंबर 70003 78390, कालूराम खेडे, विकासखण्ड जावरा मोबाईल नंबर 83191 31709, बण्डूासिंह अलावा विकासखण्ड पिपलौदा, मोबाईल नंबर 99935 02415, रामचन्द्र निनामा विकासखण्ड आलोट, मोबाईल नंबर 9165805018 से संपर्क कर सकते है।
रतलाम
16/Nov/2024
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में दिनांक 14.11.24 को थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना ताल, एवं थाना डीडी नगर रतलाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना स्टेशन रोड द्वारा की गई कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि बबलु डागा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर.नरेन्द्र चावडा, प्रआर महेन्द्र फतरोड, आर. हर्षल शर्मा, आर. दीपक मकवाना ने आरोपी आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती 5,00,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी आबिद मैवाती को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आबिद मेवाती से उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है। आरोपी आबिद मेवाती के विरुध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम द्वारा की गई कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे उनि वी डी जोशी थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के नेतृत्व मे मुखबीर सूचना से हमराह टीम सउनि. ईशाक खान,प्रआर तपेश गोसाई, प्रआर कमरुनिशा ,आर. नरपालसिंह ,आर. राजेश प्रजापति, आर. मयंक चोधरी ,आर पवन मेहता, आर. जोय बारिया ,आर राणाप्रताप मईडा ने मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दशरथ पिता बाबूलाल देवधा उम्र 30 वर्ष सेमलपाड़ा रतलाम से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 400 ग्राम किमती 15,000/- रूपये को जप्त किया आरोपी दशरथ देवधा के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना डीडी नगर रतलाम द्वारा की गई कारवाई नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी थाना DD नगर के नेतृत्व मे उनि राजेंद्र कुमार चौहान ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर. अर्चना बाथरी, आरक्षक सोनू सूर्यवंशी नरेन्द्र मुनिया सुनील सस्तीय दीपक सिंह बिलर सिंह ने आरोपी पूनम चंद पारगी निवासी ग्राम मथुरी के घर के पीछे के बाड़े की तलाशी लेते प्लास्टिक के झोले में 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹12000 का को आशा पति पूनम चंद पारगी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मथुरी जिला रतलाम से जप्त किया गया तथा आरोपीया आशा पारगी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूनम चंद पारगी मौके से फरार हो गया। आरोपीगण आशा पारगी व पूनमचंद पारगी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना ताल द्वारा की गई कार्रवाई एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल के नेतृत्व मे उनि दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम सउनि भारत सिंह सिंगाड़, आर विश्वेन्द्र आर राहुल पाटीदार आर ईश्वर धाक़ड़ आर मनीष शर्मा मआर प्रिया ठाकुर ने आरोपी लखन दास पिता सीताराम दास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी भाटबर्डिया से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 510 ग्राम किमती 10,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी लखन दास पिता सीताराम दास को गिरफ्तार किया गया।
उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है । आरोपी लखनदास के विरुध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा द्वारा की गई कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि नंन्दराम पिता बगदीराम भोई निवासी सुखेडा का बिना नंबर की काले रंग की हीरो होण्डा पेशन प्रो मोटरसाईकिल के पीछे दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर उक्त कट्टे मोटरसाईकिल के पीछे बांधकर ग्राम भैसाना की तरफ से भैसाना फंटे पर किसी ट्रक चालक को देने के लिये आने वाला है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान पर नाकाबन्दी की गयी । कुछ देर बाद सूचना अनुसार एक व्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की हीरो होण्डा पेशन प्रो मोटरसाईकिल के पीछे दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो लेकर आता दिखाई दिया जिसको घेराबंदी कर रोका तथा चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नंन्दराम उर्फ नंन्दकिशौर पिता बगदीराम भोई उम्र 25 साल निवासी सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम का होना बताया जिसकी तलाशी लेते नंन्दराम उर्फ नंन्दकिशौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 55 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, एक रस्सी, एक काले रंग की बीना नम्बर की होंडा पेशन मोटरसायकल मिली। जिसे मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 675/14.11.24 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी नंन्दराम उर्फ नंन्दकिशौर को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है।