संभाग बिलासपुर (छ. ग.)
17/Dec/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती ग्राम हसौद में दो दिवसीय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को किया जाएगा। प्रथम दिवस गुरु वंदना एवं पूजन के पश्चात समाज की दशा व दिशा पर परिचर्चा,सतनाम संदेश यात्रा एवं शाम को मुख्य जय स्तंभ में ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात सामूहिक भोज भंडारा एवं भोजन पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन व रात्रि कालीन क्षेत्रीय कलाकारों स्कूली बच्चों द्वारा पंथी नृत्य एवं सतनाम भजन की प्रस्तुति होगी। द्वितीय दिवस 19 दिसंबर को गुरु वंदना एवं पूजन पश्चात संविधान,सामाजिक,आर्थिक परिचर्चा एवं सतनाम भजन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा उद्बोधन सत्र आमंत्रित अतिथियों द्वारा एवं पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह व रात्रि कालीन सुप्रसिद्ध पंथी गायिका भगवती टांडेश्वरी (सतनाम चारो धाम) द्वारा सतनाम भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। जयंती समारोह का सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। तैयारी में जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार धिरहे, उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी, सचिव गौतम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष भुवन जांगड़े, सह सचिव नरेंद्र धिरहे, सह कोषाध्यक्ष भजो जांगड़े ,रोहित सोनवानी ,बीरबल सोनवानी,कमल भार्गव,सुरेंद्र कुमार,हरिलाल खटर्जी,पंकज भार्गव,रामनारायण भार्गव,भागवत धिरहे,परमानंद जांगड़े, तोहित बंजारे, भुवन सिन्हा,किरीतराम सोनवानी,तरुण सोना,महेंद्र खूंटे,चंद्रशेखर निराला, राजकुमार सोना,पुरुषोत्तम भारद्वाज,विजय निराला, झमेंद्र भार्गव,मोहन धिरहे,दिलेश्वर बंजारे,संतोष भार्गव,विजेंद्र रात्रे,बाबूलाल निराला,मोहरसाय सोना,नीलकंठ धिरहे,रोशन भारती,राजा रात्रे,विजेंद्र जाटवर,लीलेश भार्गव,गोपी भार्गव,सूरज दिवाकर सहित समाज के लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।