रतलाम
17/Dec/2024
नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये। आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने सर्वप्रथम संपत्तिकर विभाग के कर वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बकाया वसूली हेतु सूचना-पत्र जारी किया जाये साथ ही बड़े बकायादारों से सख्ती से संपत्तिकर वसूली किया जाये। कर वसूली के लक्ष्य को मार्च 2025 तक पूर्ण करने हेतु दलों का गठन कर संपत्तिकर वसूल किया जाये। दुकान व गुमटी किराया वसूली की समीक्षा के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि दुकान किराया शत-प्रतिशत वसूली हेतु दलों का गठन कर सख्ती से किराया वसूल किया जाये तथा बड़ी राशि के बकायादारों की दुकान सील करने की कार्यवाही की जाये। महापौर प्रहलाद पटेल ने जलकर की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 50 अवैध नल कनेक्शनों को वैद्य करने की कार्यवाही की जाये तथा जो अवैध नल कनेक्शनधारी अपना नल कनेक्शन वैध नहीं कराता है तो तत्काल नल कनेक्शन विच्छेद किया जाये साथ नही नवीन पेयजल पाईप लाईन से कनेक्शन के दौरान जलकर डायरी जांचने व बकाया राशि जमा करने पर ही नल का कनेक्शन किया जाये।
शहर के विभिन्न चौराहों, सड़कों एवं मार्गो पर स्ट्री लाईट सेन्ट्रल लाईट, हायमास्ट आदि के पोलो पर टी.वी. केबल व व इन्टरनेट केबल का जंजाल फैला रहता है जिससे शहर की सुन्दरता प्रभावित होने के साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इन्हे हटाने 7 दिवस में हटाने हेतु जाहिर सूचना जारी किये जाने के निर्देश महापौर प्रहलाद पटेल ने बैठक में दिये।
नगर निगम की विभिन्न योजनाओं के तहत भवन/भूखण्ड की लीज वृद्धि हेतु स्थल निरीक्षण हेतु प्रकरण इंजीनियर के पास ना भेजते हुए विभाग के कर्मचारी भवन/भूखण्ड का जियो टेग फोटो लेकर प्रकरण के साथ लगाये जाने के निर्देश महापौर प्रहलाद पटेल ने दिये ताकि लीज वृद्धि की प्रक्रिया सरल हो सकें।आयोजित बैठक में राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, राजस्व अधिकारी कैलाशचन्द्र कर्मा, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। स्वच्छता के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-प्रहलाद पटेल
रतलाम
17/Dec/2024
रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 17 दिसम्बर मंगलवार को हरमाला रोड, सायर चबुतरा, स्टेशन रोड, मनोहर होटल गली फ्रीगंज, महू रोड आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नही की जायेगी। महू रोड स्थित वाईन शॉप संचालक द्वारा दुकान के बाहर कचरा एवं गंदगी करने पर 5000 रूपये का जुर्माना करवाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी। महापौर प्रहलाद पटेल ने हरमाला रोड के पुनः निरीक्षण के दौरान फल विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर किये गये अतिक्रमण को हटवाया तथा दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी की वे अपनी दुकान के अंदर ही व्यवसाय करना सुनिश्चित् करें दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अन्यथा सामान जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। स्टेशन रोड के निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर कचरा डालने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने दुकानदार से झाडू लगवाकर सफाई करवाई व कचरा डस्टबीन में डलवाया। इसके अलावा उन्होने निर्देशित किया कि नालियों पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर सफाई करवाई जाये।
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा मनोहर होटल गली, फ्रीगंज आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्ड प्रभारी रवि चैनाल द्वारा दूरभाष से सूचना देने पर भी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये।रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी।निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य रामुभाई डाबी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।
रतलाम
17/Dec/2024
नगर निगम द्वारा 21 से 31 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले मे खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिता हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने प्रतियोगिता आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आयोजित बैठक में तय किया गया कि मेले में 27 से 29 दिसम्बर तक कुष्ती, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ तथा सीनियर व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाये। महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि खेल प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां समय पूर्व पूर्ण कर ली जाये ताकि प्रतियोगिताओं में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। आयोजित बैठक में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास के अलावा अशोक जैन लाला, बलवंत भाटी, भीमसिंह भाटी, सुभाष भाटिया, जितेन्द्र राठौर, सोनू यादव, रामबाबु शर्मा आदि उपस्थित थे।
रतलाम
17/Dec/2024
महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी रामुभाई डाबी की अध्यक्षता में समिति कक्ष में संपन्न हुई। आहूत बैठक में अनुशंसा की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावे ताकि नगर के अधिक से अधिक हितग्राही इस योजना से लाभान्वित हो सकें। आयोजित बैठक में समिति प्रभारी रामुभाई डाबी के अलावा समिति सदस्य रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, संगीता सोनी, देवश्री पुरोहित, आशा रावत, समिति सचिव जितेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।
रतलाम
17/Dec/2024
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महापौर माननीय प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 18 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 14 नया आंगनवाड़ी भवन आमलिया भेरू, 19 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 15 सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 16 गौशाला टंकी के पास आंनवाड़ी भवन कलीमी कॉलोनी, 20 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 17 हम्माल कॉलोनी का शासकीय भवन व वार्ड क्रमांक 18 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 21 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 19 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व वार्ड क्रमांक 20 राधा कृष्ण स्कूल, 23 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 21 नरसिंह वाटिका व वार्ड क्रमांक 22 मानस भवन, 24 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 23 संतोषीमाता मंदिर तेजा नगर व वार्ड क्रमांक 24 नाहर पब्लिक स्कूल, 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 हरमाला पम्प हाउस व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।