Breaking News

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अभिनवपहल जिले के लगभग 7 लाख जनता से सीधे संवाद करेगी पुलिस

बिलासपुर (छ.ग.)

17/Feb/2024

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक सक्त्ती अंकिता शर्मा ने जिले में पदस्थापना के बाद आमजनों से सीधे संवाद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश जिले भर के थानों को दिए हैं। इस तारतम्य में लोगों की पहुंच पुलिस तक आसान बनाने और उनकी समस्यायों को उनके पास पहुंचकर दूर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सक्त्ती जिले में पुलिसिंग की एक अभिनव पहल की शुरुआत की है,जिसमे थानों की पुलिस और अधिकारीगण आम जनों के पास जाकर वहां उनकी समस्याओं को उनसे बात करके जानेंगे, और यथासंभव मौके पर ही उनका निराकरण भी किया जाएगा। इस पहल को संवाद नाम से जिले भर के थानों में संचालित किया जाएगा, और प्रतिदिन पुलिस अधिकारी , थाना क्षेत्र के किसी ग्राम/मोहल्ले में जाकर वहां के लोगों से चर्चा करके उनकी परेशानी जानेंगे और उसको हल करेंगे।इस दौरान आम जनों को साइबर क्राइम, मोबाइल से होने वाली ठगी के संबंध में जागरूक किया जाएगा, और नशे के विरुद्ध गांव मोहल्लों में अभियान चलाया जाएगा,इसके अलावा जुआ सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी गांव में अलख जगाई जायेगी, और ऐसे असामाजिक तत्व जो इन अवेध कृत्यों में सलिंप्त हैं, उनकी जानकारी लेकर कानूनी कारवाई भी की जाएगी।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की इस अभिनव पहल संवाद के मध्यम से आम जनता को पुलिस से सीधे जोड़ा जाएगा ये कार्यक्रम संवाद जिले भर के सभी गांव मोहल्लों में सतत जारी रहेगा, और इससे आम जनता और पुलिस के मध्य बेहतर संबंध बनें,तथा आम जनता खुलकर अपनी बात पुलिस अधिकारियों के बता सके,यही इसका उद्देश्य है। ऐसा पुलिस अधीक्षक सक्त्ती द्वारा बताया गया इसके लिए एक सूत्र वाक्य भी तैयार किया गया है, जो समर्पण सेवा सुरक्षा के तीन उद्देश्यों को समाहित किए हुए है।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …