मंदसौर
17/Jun/2024
राजेंद्र दायमा ब्यरो रिपोर्ट
मल्हारगढ़ ग्राम पंचायत कचरियानो के जोगनी से पिपलिया सोलंकी के बीच सूदूर ग्राम सडक योजना के अंतर्गत बनाई गई सडक जो कि आम जनता सहित किसानो को मंडी व शहर आने जाने का मुख्य सडक है जिस पर भू माफिया द्वारा आम रास्ते पर मनमर्जी अतिक्रमण कर सडक पर लोहा की जाली फेसींग कर दी गई है जिसके कारण जनता को अवागमन मे समस्या उत्पन्न हो रही है जिस पर उच्च अधिकारी प्रशासन मामले को संज्ञान मे लेकर भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए
मंदसौर
17/Jun/2024
राजेंद्र दायमा ब्यरो रिपोर्ट
मल्हारगढ़ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से ब्लाक समन्वयक अर्चना भट्ट के मार्गदर्शन व नवांकुर संस्था प्रितम शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति छोटी गुडभेली के द्वारा उनके प्रतिनिधि बद्रीलाल चौहान, मेंटर नरेंद्र कुमार पाण्डेय , समाजसेवी योगेंद्र डाबी , दिनेश प्रजापति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, , गोपाल जी पांडे रमेश जी कुणेचा मनीष जी कमलेश जी मादलिया ,भाजपा मंडल प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन सेन कछावा, पी एल कारपेंटर हरीशजी कैथवास , मनीष केथवास , यश मोड़ आदि ने मल्हारगढ़ नगर के स्टेशन रोड के डिवाइडर पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, मिट्टी के बहाव को कम करना, खेत की मेड पर फलदार वृक्ष लगाते हुए जल गंगा संवर्धन संकल्प लेते हुए शपथ लि गई व 5 जून से 16 जून के मध्य लगभग 100 पौधो का लक्ष्य पूर्ण किया गया तथा गांव छोटी गुड़भेली में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव की मुख्य बावड़ी के आसपास सफाई भी की गई जिसमे समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि रूघनाथ सिंह दिलीप सिंह गोवर्धन सिंह बहादुर सिंह आदि ग्राम वासियों ने भाग लिया