रतलाम
17/Mar/2024
जावरा थाना शहर पर दिनांक 15.03.2024 को फरियादी शेरअली ने रिपोर्ट किया कि मेरे बडे पापा मोहम्मद हुसैन पिता जमालउद्दीन निवासी हुसैन टेकरी जावरा के कब्रिस्तान की मस्जिद जावरा पर नमाज खत्म करकर हुसैन टेकरी तरफ जा रहे थे। बोहरा पेट्रोल पंप से थोडा आगे तिराहा पर मुदस्सीर पिता गनी हम्माल निवासी हुसैन टेकरी जावरा ने पुरानी रंजीश को लेकर मोहम्मद हुसैन को रोककर अपनी स्कुटी से लोहे के धारदार बडा हसिया (दाव ) निकालकर जान से मारने की नियत से तीन चार वार किये ओर मुदस्सीर तथा मुजफ्फर ने मोहम्मद हुसैन, आवेश, शेर अली के साथ मारपीट किया । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 103/2024 धारा 341,323,307,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के आबादी क्षैत्र के बीच का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये चीता टीम एवं अधिकारीयो को तुरंत रवाना कर घालयो को उपचार हेतु हास्पीटल पहुचाया एवं त्वरित कार्यवाही कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपीयो मुदस्सीर पिता गनी मोहम्मद जाति रंगरेज उम्र 47 साल निवासी हुसैन टेकरी शरीफ जावरा तथा मुजफ्फर हुसैन पिता गनी मोहम्मद उम्र 40 साल निवासी हुसैन टेकरी जावरा से घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कुटी क्रमांक MP43 EC 1239 एवं हथियार हसिया (दाव) एवं पहने खुन आलुदा कपडे जप्त कर आरोपियों को 04 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया ।
रतलाम
17/Mar/2024
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा जिला रतलाम अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विरूध्द लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित कर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखाव नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारेंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते अवैध मादक पदार्थ के विरूध्द दिनांक 15.03.24 को पुलिस थाना औ.क्षेत्र रतलाम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते टीम गठीत कर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को संदिग्ध अवस्था मे बस का इंतजार करते जिनका नाम पता पूछते एक ने इमरान उर्फ भोला खान पिता अब्दुल अबरार उम्र 35 वर्ष निवासी बंजली थाना औ.क्षेत्र रतलाम जिला रतलाम का होना बताया व दुसरे का नाम चिराग पिता महेंद्र लोधी उम्र 21 साल निवासी साक्षी पेट्रोल पंप के पास निराला नगर ( त्रिलोक नगर रतलाम) थाना औ.क्षेत्र रतलाम जिला रतलाम का होना बताया जिससे इमरान उर्फ भोला खान के कब्जे से थैली मे भूरे रंग का मटमेला तीक्ष्ण गन्ध वाला ब्राउन शुगर 15 ग्राम व एक मोबाईल एवं चिराग लोधी के कब्जे से थैली मे भूरे रंग का मटमेला तीक्ष्ण गन्ध वाला ब्राउन शुगर 10 ग्राम को जप्त किया गया तथा आरोपी इमरान उर्फ भोला व चिराग को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही करते थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अप.क्र. 169/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
रतलाम
17/Mar/2024
रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.03.202024 की मध्य रात्री में मुखबिर सुचना पर डी मार्ट बाईपास रोड अहिंसा ग्राम कालोनी के गेट के पास रतलाम से आरोपीगण 1.मोईन मंसूरी पिता साबीर मंसूरी उम्र 26 साल निवासी दलौदा जिला मन्दसौर 2. महेन्द्र पिता दिनेश कुमार आर्य जाति दर्जी उम्र 25 साल निवासी शांति कालोनी दलौदा जिला मन्दसौर को एमडी 25.00 ग्राम किमती करीबन 1,00,000 रुपये की तथा सेमसंग कम्पनी का पुराना काले रंग का एंड्रोयड मोबाइल एवं टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल क्र. MP14ZC5779 के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी से उक्त एमडी किससे लाने के संबंध में पुछताछ करते उनके द्वारा दलौदा से लाकर रतलाम निवासी एमडी का सेवन करने वाले रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी रतलाम, आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम, सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम, फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम को करीब 6-6 ग्राम एमडी इनके द्वारा रतलाम में लाकर देना तथा उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी बेचकर लाभ कमाना बताया। जिस पर थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र. 316/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना शेष आरोपीगण 1. रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी रतलाम, 2. आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम, 3. सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम, 4. फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी उकाला रोड लालजी का बाग रतलाम को गिरफ्तार किया गया है।
रतलाम
17/Mar/2024
थाना दीनदयाल नगर मे दिनांक 16.03.2024 को मुखबिर सूचना पर हरथली फंटा रतलाम पर संदेही रमेश पिता परसराम नि. गली न. 03 टाटानगर को अवैध मादक पदार्थ 01 किलो गांजा कीमती 10 हजार रुपये ले जाते पकडा। जिस पर अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी रमेश सिन्धी द्वारा आरोपी मुजिम उर्फ छोटू खान पिता रसीद खान उम्र 29 साल नि. पीएनटी कालोनी रतलाम को गांजा बेचना बताया था, मुजिम उर्फ छोटू खान से खरीदा गया गांजा जप्त होने पर अपराध मे आरोपी मुजिम को भी गिरप्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।