रतलाम
17/Mar/2025
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिले की ग्राम पंचायत सुखेड़ा के तत्कालीन सचिव जगदीश पांचाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दंडित होने के कारण सेवा से पदच्युत अधिरोपित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि पंचायत सचिव जगदीश पांचाल को विशेष न्यायालय रतलाम द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के अपराध में 4 वर्ष के सश्रम कारावास तथा अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने की दशा में 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास के दंड से दंडित किया गया है। अतः उपरोक्त कारण से पंचायत सचिव को पदच्युत अधिरोपित किया गया है।
रतलाम
17/Mar/2025
जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को जिले के सभी रेस्टोरेंट, होटल तथा कैटरिंग संचालकों को ट्रेनिंग दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया ने बताया कि ट्रेनिंग में 35 व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान खाद्य कारोबार कर्ता के पास लाइसेंस, पंजीयन, भोजन की गुणवत्ता फूड हैंडलर के मेडिकल सर्टिफिकेट, खाद्य कारोबार कर्ताओं के परिसर में पेस्ट कंट्रोल का सर्टिफिकेट आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राइट के अंतर्गत सभी खाद्य कारोबार कर्ताओ द्वारा खाद्य पदार्थों की उचित हैंडलिंग प्रोसेसिंग स्वच्छता के साथ स्वस्थ वातावरण में खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालन करने के लिए उक्त फास्टेक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था।
रतलाम
17/Mar/2025
रतलाम जिले में रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत 6 स्थानों की कार्ययोजना बनाई गई है।जिनकी स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।विभाजित प्लाटो पर भूमि विकास नियम के तहत भवन निर्माण की अनुज्ञा दी जाएगी। उक्त जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के विभिन्न प्रश्नों के जवाब में दी।विधायक डॉ पांडेय ने रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत रतलाम जिले के कार्यो की प्रगति पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने बताया कि जिले में रतलाम शहर में शास्त्री नगर स्थित भूमि पर गोल्ड व ज्वेलरी पार्क,जिला जेल की कार्ययोजना, जावरा में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की भूमि पर कार्ययोजना, उप जेल जावरा की भूमि की कार्ययोजना, विश्राम गृह व परियोजना कार्यालय सैलाना एवं तहसील कार्यालय आलोट की भूमि की कार्ययोजना प्रस्तावित की गई है।जिन्हें स्वीकृति की प्रक्रिया की जा रही है।पॉलिटेक्निक कालेज जावरा में शैक्षणिक, प्रशासनिक भवन,अतिथिगृह व बालक छात्रावास ,महाविद्यालय स्टाफ एवं राजस्व विभाग के 12 आवासगृह के लिए 20 करोड़ की कार्ययोजना बनाई गई है।इसके अलावा जावरा में नवीन जेल निर्माण के लिए 28.18 करोड़ की कार्ययोजना बनाई गई है।डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर मन्त्री श्री विजयवर्गीय ने बताया कि विभाजित प्लाटो की लीज नवीनीकरण तथा नामांतरण संबंधी प्रावधान नियम 17 व 4 में है ,इसके अलावा भवन निर्माण की अनुमति भूमि विकास नियम के तहत अनुज्ञा जारी की जाती है। जावरा विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र की मावता से रियावन-माऊखेड़ी-धामेडी-राकोदा-बडायला माताजी पहुच मार्ग,रियावन से कन्सेर-कालूखेड़ा टप्पा तहसील पहुच मार्ग,कांकरवा से मेहंदी-पिपल्या सीर-तरासिया-आकोली-गोंदी शंकर-मिंडाजी पहुच मार्ग निर्माण के अलावा भैसाना रेलवे ओवर ब्रिज, उणी-मिंडाजी के मध्य ब्रिज,गोठड़ा-खेड़ा के मध्य ब्रिज, प्रस्तावित बरगढ़ फंटा से भूतेड़ा फंटा के मध्य सड़क मार्ग पर ब्रिज निर्माण की मांग पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इन प्रस्तावों को प्रक्रिया में बताया।
रतलाम
17/Mar/2025
थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में ओसवाल नगर में आदतन अपराधी समीर मार्बल के साथ शराब पीने के बाद शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। फिर समीर मार्बल को उसका दोस्त नारायण मेडा अपनी मोटरसाइकिल से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया था। उक्त घटना पर से थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 189/25 धारा 109,296, 3(5)BNS का आरोपी शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जानलेवा हमला करने वाले करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक करने के निर्देश प्रदान किए गए। अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरीया के निर्देशन में घटना के आरोपी गण शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है।