Breaking News

एनसीसी शिविर में कैडेटस को सीखाए आपदा प्रबंधन के तरीके

एनसीसी शिविर में कैडेटस को सीखाए आपदा प्रबंधन के तरीके

रतलाम

17/May/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम. वही 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, रतलाम द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई 24 से 24 मई 24 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में कमान अधिकारी कर्नल हर्ष सेठी के नेतृत्व में प्रतिदिन सैन्य विषयो के प्रशिक्षण के अतिरिक्त सामाजिक विकास गतिविधी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कढी में डिस्ट्रीक्ट होमगार्ड से प्लाटून कमांडर ज्योति बघेल द्वारा आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। प्लाटून कमांडर ज्योति बघेल ने सर्वप्रथम आपदा के प्रकार बताए और बताया कि आपदा दो प्रकार की होती है मानव निर्मित और प्राकृतिक, उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी आपदा में हम किस तरह अपनी सूझ-बूझ से राहत कार्य में मदद कर सकते है उनकी टीम द्वारा घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम दुर्गम स्थानो से राहत शिविर तक लाने की विधि तथा गैस सिलेंडर पर लगी आग को बुझाने के तरीके पर प्रदर्शन भी किया गया। बघेल एवं टीम द्वारा घरों में उपलब्ध प्लास्टिक की बोटलों व तेल की केन से विभिन्न राहत संसाधनो के निर्माण के तरीके भी बताए । उनके द्वारा राहत कार्य में उपयोग आने वाले विभिन्न उपकरणों जैसेः- स्नेक कैचर, लाईफबाय, लाईफ जैकेट आदि की जानकारी भी प्रदान की गई। उनके द्वारा एनसीसी कैडेटस द्वारा किसी आपदा के समय राहत एवं बचाव हेतु किए जाने वाले कार्य को भी समझाया। इस दौरान लेफ्टीनेंट राजेन्द्र सिंह जामोद, लेफ्टीनेंट योगेश कुमार पटेल, एस/ओ रीता माहेश्वरी, एस/ओ धर्मपाल मीणा, टी/ओ प्रहलाद दास बैरागी, टी/ओ राकेश हरोड एवं केम्प सुबेदार मेजर जयपाल सिंह, तथा अन्य पी.आई स्टाफ उपस्थित थे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …