रतलाम
18/Nov/2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले मे मतदाता सूची का विशेष गहन पूनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्य निरंतर चल रहा है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता बी.एल.ओ. का सहयोग कर घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य करवा रहे है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को रतलाम नगर निगम के वार्ड क्रमांक 01 मे बूथ नं 03 के मतदाताओं से घर-घर जाकर संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं को एस.आई.आर. का महत्व बताते हुए इसमें सही-सही जानकारी प्रस्तुत करने का आह्वान किया।


रतलाम
18/Nov/2025
थाना प्रभारी थाना रावटी जिला रतलाम की प्रथम सूचना रिपोर्ट के तहत रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल), प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय यू.ई.जी.एस.महुड़ीपाड़ा संकुल केन्द्र शा. हाईस्कूल उमर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल) के द्वारा छात्रा के साथ अशोभनीय कृत्य किये जाने से कदाचरण की श्रेणी में आता है। रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल), का उक्त कृत्य शिक्षकीय पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण किये जाने के फलस्वरूप सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में रमेशचन्द्र लबाना (पडवाल), का मुख्यालय शा.उ.मा.वि. सकरावदा जिला रतलाम नियत किया जाता है। निलंबन काल में मूलभूत नियम-53 के प्रावधान अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
रतलाम
18/Nov/2025
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के चूरू-सादूलपुर खंड में अस्लू, दूधवा खारा एवं सिरसला रेलवे स्टेशनों पर सबवे निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 18 नवम्बर 2025 से 02 दिसम्बर 2025 तक, रामेश्वर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया सीकर-लोहारु-सादूलपुर चलेगी। यात्रीगण कृपया ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।
रतलाम
18/Nov/2025
रतलाम रेलवे स्टेशन महोत्सव के अवसर पर एक अभिनव और प्रेरक पहल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। स्टेशन परिसर में रेल रेस्टोरेंट की ओर स्थित सड़क किनारे रेलवे का एक क्षेत्र लंबे समय से अनुपयोगी और कचरे से अटा पड़ा था। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार के निर्देश पर इस स्थान को “शताब्दी उद्यान” के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसी उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर इस गंदगी से भरे क्षेत्र को पूर्णतः रूपांतरित कर आकर्षक उद्यान का स्वरूप प्रदान किया। यह प्रयास स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ है।

स्टेशन महोत्सव के दौरान माननीय अतिथियों एवं मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने इस क्षेत्र को सुंदर उद्यान में बदलने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल की अध्यक्षा डॉ. अर्चना शर्मा भी उपस्थित रहीं। कूड़े से हरियाली तक की प्रेरक यात्रा वर्षों से कचरे और अनुपयोगी सामानों के कारण बदहाली का प्रतीक बना यह हिस्सा स्टेशन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा था। रेलवे द्वारा चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान और सुविचारित योजना के तहत इसे साफ कर व्यवस्थित रूप से उद्यान का रूप दिया गया।

उद्यान ने बढ़ाई स्टेशन की सुंदरता “शताब्दी उद्यान” में मनोहारी पौधे, सजावटी हरियाली और आकर्षक लैंडस्केपिंग की गई है, जो वातावरण को स्वच्छ और रमणीय बनाती है। यात्रियों और आगंतुकों ने इस हरित पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।

अन्य स्टेशनों पर भी होगी पहल का विस्तार रतलाम में “शताब्दी उद्यान” की सफलता से प्रोत्साहित होकर रेलवे प्रशासन ने भविष्य में अन्य स्टेशनों पर भी इस प्रकार के उद्यान विकसित करने की योजना बनाई है। इससे स्टेशन परिसर न केवल और अधिक स्वच्छ व सुंदर बन सकेंगे, बल्कि यात्रियों को भी सुखद और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण मिलेगा। रतलाम स्टेशन महोत्सव के तहत किया गया यह अभिनव प्रयास स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया है, जो भविष्य में अनेक स्टेशनों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
रतलाम
18/Nov/2025
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर–देवास–उज्जैन रेल खंड में समयपालन में सुधार और ट्रेनों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने हेतु तीन ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित समय-सारणी का विवरण इस प्रकार है: गाड़ी संख्या 19343 – इंदौर–नैनपुर पेंचवैली एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन 22 नवम्बर 2025 से अगले आदेश तक इंदौर से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20917 – इंदौर–पुरी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक): यह ट्रेन 25 नवम्बर 2025 से अगले आदेश तक इंदौर से 15:05 बजे चलेगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 15:31 बजे तथा प्रस्थान 15:33 बजे निर्धारित किया गया है। गाड़ी संख्या 22191 – इंदौर–जबलपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन 22 नवम्बर 2025 से अगले आदेश तक इंदौर से 19:35 बजे रवाना होगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 20:01 बजे तथा प्रस्थान 20:03 बजे रहेगा। इन तीनों ट्रेनों के अन्य सभी ठहराव एवं समय यथावत रहेंगे, इनमें कोई अतिरिक्त परिवर्तन नहीं किया गया है। यात्रीगण अद्यतन जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in, रेल मदद ऐप अथवा हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग कर सकते हैं।
रतलाम
18/Nov/2025
अभियान के तहत अभी तक 42 बालिका एवं 02 बालकों को दस्तियाब कर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुम या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु दिनांक 01 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक ऑपरेशन “मुस्कान विशेष अभियान” संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में सभी थानों पर गुम या अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सायबर सेल, जेएबी शाखा के साथ टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा गुम या अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सायबर सेल, परिजनों के कथन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 नवंबर 2025 से अभी तक कुल 02 बालक एवं 42 बालिकाओं कुल 44 अपहृत या गुम बालक बालिकाओं को सुरक्षित दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियान के तहत अभी तक थाना रावटी द्वारा 01 बालक एवं 11 बालिकाएं, थाना डीडी नगर, बिलपांक द्वारा 4–4 बालिकाएं, थाना बड़ावदा, थाना औ क्षेत्र रतलाम, द्वारा 03–03 बालिकाएं एवं थाना शिवगढ़, कालूखेड़ा, रिंगनोद, स्टेशन रोड, बाजना, सरवन द्वारा 2–2 बालिकाओ की थाना जावरा शहर द्वारा 1 बालक 1 बालिका तथा थाना माणकचौक, नामली, सैलाना, आलोट, द्वारा 01–01 बालिका को दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
रतलाम
18/Nov/2025
आलोट में संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का प्रारम्भ हुआ जिसमे 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक खेल प्रतियोगिताए आयोजित होगी । आलोट विकासखंड के सभी संकुल में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसके बाद समस्त संकुल की टीम विकासखंड में खेलेगी ! समारोह का प्रारम्भ सांदीपनि विद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ विक्रमगढ़ संकुल के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे कबड्डी, क्रिकेट व् एथेलेटिक्स प्रतियोगिताए आयोजित हुई ।

समारोह में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह डोडिया, नन्दनराज जैन , दिनेश कोठारी, विद्यालय प्राचार्य फिरोज खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा रहे उपस्थित यहे। शा. हाईस्कूल विक्रमगढ़ संकुल प्राचार्य कोदर सिंह मईड़ा ने बताया कि बालक कबड्डी में विक्रमगढ़, बालक रस्साकस्सी व क्रिकेट में दूधिया विजेता रहे ! बालिका कबड्डी में प्रथम खजुरी देवड़ा व सांदीपनि विद्यालय रहे । एथेलेटिक्स बालिका वर्ग 100 मीटर में रेणुका प्रथम, संजना द्वितीय, दिव्या तृतीय रही, 200 मीटर में प्रथम संजना , द्वितीय रेणुका , तृतीय दुर्गा रही 400 मीटर में पूजा प्रथम , सुहाना द्वितीय, वंदना तृतीय रही। सभी बालक वर्ग 100 मीटर में प्रथम आदिल , द्वितीय सूरज व् तृतीय कर्मेन्द्र , 200 मीटर में मोजेद प्रथम , दीपक द्वितीय , विशाल तृतीय, 400 मीटर में राकेश प्रथम , मदन द्वितीय , महेंद्र तृतीय रहे । प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया।

Bharat24x7News Online: Latest News