रतलाम,
18.08.2023
दिनांक 14.08.2023 को फरियादी रोहित पिता भैरूसिंह मकवाना उम्र 31 साल निवासी प्रताप नगर रतलाम थाना स्टेशन रोड़ रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं जिओ टेलिकाम कम्पनी में सुपरवाइजर का काम करता हूँ। हमारी टेलिकाम कम्पनी का वेयर हाउस सृजन कालेज के पास जावरा रोड मल्टी डोसीगांव के पास है जहाँ फायबर केबल डालने वाला डक्ट पाईप रखा हुआ था जो साइड पर ले जाना था। दिनांक 12.08.2023 को 08.00 बजे रात्री मे मैंने साईड पर जाकर देखा तो वहा पर रखे डक्ट पाईप बंडल लम्बाई करीबन दौ किलोमीटर के नहीं दिखे मैंने आसपास के लोगो से इस संबंध में पुछा एंव सीसीटीव्ही फूटेज चेक किये परंतु कोई जनकारी नहीं मिली।घटना की जानकारी मैंने मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव को बताई और उनके कहने पर आज स्टाफ के इंजीनियर नीतिराजसिंह, क्लस्टर मैनेजेर राजेश विश्वकर्मा को साथ लेकर थाने रिपोर्ट करने आया ।फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 538/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 16.08.2023 को संदिग्ध व्यक्ति जो पूर्व में जिओ टेलीकॉम में कार्यरत थे -जगदीश पिता दत्तुराव मोरे उम्र 43 साल निवासी 49 हुकुमचंद प्रेस परदेसी पुरा थाने के पास इन्दौर हालमुकाम 128 स्नेह नगर रतलाम, विकास पिता रूपचंद बलाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम टीगरिया थाना कोतवाली खण्डवा हालमुकाम इन्द्रलोक नगर टावर के पास रतलाम, जितेन्द्र पिता देवराम बलाई निवासी टीगरिया थाना कोतवाली खण्डवा हालमुकाम 152 जवाहर नगर रतलाम से पूछताछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार जिनसे चोरी गये जीओ कंपनी के डक्ट पाईप कुल लम्बाई 02 कि.मी. किमती 01 लाख 10 हजार रूपये के जप्त किये गये है ।आरोपीगणो से थाना औ क्षेत्र रतलाम व अन्य थानो के चोरी प्रकरणो मे पूछताछ की जा रही है।
Bharat24x7News Online: Latest News
